Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री जॉयस अमेरिका में कोरोना संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री जॉयस अमेरिका में कोरोना संक्रमित
, गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (08:51 IST)
वेलिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस अमेरिका में वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
 
उन्होंने बताया कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे इसलिए उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद शेष सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जॉयस वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।
 
जॉयस अमेरिका आने से पहले लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।
 
उन्होंने बताया कि वह 10 दिन के लिए एक कमरे में बंद होने जा रहे हैं, जिससे वह काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा करना और अपने समकक्षों से मिलना उनके काम का हिस्सा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Pollution in Delhi: गैस चैंबर बनी दिल्ली, घरों में हुआ प्रदूषण 29 गुना ज्यादा, सांस लेना हुआ दूभर