Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

फिल्म 'ताल' में इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय ने पहली बार किया था मेकअप, सुभाष घई ने खोला राज

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (17:20 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में रविवार को 'मुक्ता आर्ट्स' को सेलिब्रेट किया जाएगा, जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस था। इस सेलिब्रेशन में हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई मौजूद होंगे। 

 
इस स्पेशल एपिसोड में सुभाष घई की बेटी मेघना घई भी स्पेशल अपीयरेंस करेंगी और इस शाम में चार चांद लगाएंगी। इस मौके पर टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स की कुछ शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट्स भी कुछ दिलचस्प चर्चा करेंगे, जिससे कुछ अनजाने किस्से बाहर आएंगे। 
 
कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो कोलकाता की सेंजुति दास 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'ताल' के गाने 'ताल से ताल मिला' पर एक दिल छूने वाली परफॉर्मेंस देंगी, हालांकि उन्हें उस वक्त एक बड़ा सरप्राइज़ मिला, जब आदित्य नारायण भी उनके साथ शामिल होकर गाने लगे और फिर दोनों ने मंच पर एक जादू-सा जगा दिया।
 
उनकी डुएट परफॉर्मेंस के पास सुभाष घई ने कहा, आप लोग बड़े ज़ालिम हैं। अच्छे भले इंसान को उन हसीन यादों में वापस ले जाते हैं। आपने बहुत खूबसूरती से गाया सेंजुति। इस शो की सबसे अच्छी बात यही है कि यह हमें हमारी ज़िंदगी को फिर से जीने में मदद करता है। आदित्य को कॉम्प्लिमेंट देते हुए सुभाष घई ने कहा, आज मुझे ऐसा लगा जैसे उदित (नारायण) जी मेरे पास खड़े हैं और परफॉर्म कर रहे हैं।
 
खुद को मिली तारीफों से उत्साहित सेंजुति ने सुभाष घई से पूछा कि क्या यह सच है कि ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में काफी समय तक मेकअप नहीं लगाया था। सेंजुति के सवाल का जवाब देते हुए सुभाष घई ने कहा, हां, मैं हमेशा अपनी हीरोइन से कहता हूं कि वो कम से कम मेकअप लगाएं ताकि वो इमोशंस को अच्छी तरह पेश कर सकें।
 
सुभाष घई ने कहा, 'ताल' में ऐश्वर्या राय ने पहली बार मेकअप तब लगाया था, जब हम 'कहीं आग लगे लग जाए' गाने की शूटिंग कर रहे थे। जब मैंने इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय को लिया, तो मैं एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की के किरदार को प्रस्तुत करना चाहता था, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता है।
 
सुभाष घई ने बताया कि किस तरह जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर को इस फिल्म में ऐश्वर्या के लुक के लिए लिया गया था। उन्होंने कहा, मैंने उनसे (मिकी कॉन्ट्रैक्टर) कहा कि आपको जितना पैसा चाहिए, मैं दूंगा लेकिन मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि ऐश्वर्या के लिए मेकअप का इस्तेमाल ना करें। एक पेशेवर होने के नाते वो मेरी बात समझ गए और उन्होंने कहा कि यह तो उससे भी मुश्किल काम है।
 
सुभाष घई ने यह भी बताया कि किस तरह पूरी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या का लुक बदलता रहा। उन्होंने यह भी बताया ताल से ताल मिला गाने में 7 बीट्स थीं, और इसे असली बारिश में शूट किया गया था और इस एक्ट्रेस ने भी फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

रवीना टंडन नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम, बनना चाहती थीं आईपीएस ऑफिसर

साई पल्लवी ने भारतीय सेना को लेकर कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

इतने दिनों में शूट हुआ भूल भुलैया 3 का गाना आमी जे तोमार 3.0

Bigg Boss 18 के घर में हुआ डबल एलिमिनेशन, मुस्कान बामने के बाद कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता!

तलाक के 10 साल बाद ऐसा है रितिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments