Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गलत रूट पर दौड़ी ट्रेन, बड़ा हादसा टला...

गलत रूट पर दौड़ी ट्रेन, बड़ा हादसा टला...
भुवनेश्वर , गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (07:59 IST)
भुवनेश्वर। मुंबई को जाने वाली पुरी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ओडिशा में उस समय एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई जब स्टेशन मास्टर की लापरवाही के कारण ट्रेन को राजा अथगारा स्टेशन से गलत रूट पर भेज दिया गया। इस मामले में स्टेशन मास्टर को निलंबित करके जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
पूर्व तटीय रेलवे सूत्रों ने बताया कि माछापुर में स्टेशन मास्टर की लापरवाही के चलते मंगलवार रात ट्रेन को गलत रूट पर जाने की इजाजत दी गई।
 
जब रेलवे अधिकारियों को उनकी गलती का पता चला तो ट्रेन को राधाकिशोरपुर से फिर वापस लाकर निर्धारित ढेंकनाल रूट पर रवाना किया गया। रेल कर्मियों इस चूक की वजह से कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी।
 
सूत्रों ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए माछापुर स्टेशन मास्टर चंद्रभानु सामल को कर्तव्य में भारी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर! भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण