Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जयपुर में 9 लोगों ने ओमिक्रॉन को हराया, मात्र 2 हफ्तों में हुए संक्रमण मुक्त

जयपुर में 9 लोगों ने ओमिक्रॉन को हराया, मात्र 2 हफ्तों में हुए संक्रमण मुक्त
, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (07:36 IST)
जयपुर। राजस्थान के जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 9 लोग अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने मात्र 2 हफ्तों में ओमिक्रॉन से जंग जीत ली।
 
अंग्रेजी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें 7 दिनों तक घर में ही क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
 
उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से 4 लोगों का एक परिवार जयपुर आया था। उसी दिन इस परिवार से 5 लोगों ने मुलाकात की थी। 3 नवंबर को यह सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इनके सेंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए थे। 5 दिसंबर को सभी 9 लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग सर्तक नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में प्रतिदिन 1 लाख सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक स्थलों जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजार, मंडियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड और पर्यटक स्थलों और स्कूलों में रैंडम सैंपलिंग भी की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मप्र सरकार का ऐलान, दिव्यांगों को बस किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट