Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

महाराष्ट्र में अभी Lockdown की आवश्यकता नहीं : Live Updates

Webdunia
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (15:26 IST)
नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कोरोनावायरस के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। ओडिशा की 50 वर्षीय महिला का ओमिक्रॉन की वजह से निधन। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


06:29 PM, 7th Jan
मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मानना है कि अभी महाराष्ट्र में किसी भी तरह के लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले किशोरी ने कहा था कि मुंबई में 20 हजार केस होने पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। गुरुवार को मुंबई में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक थे। 
<

मुख्यमंत्री का मानना है कि कोई भी लॉकडाउन नहीं लगाया जाना चाहिए, लेकिन लोग अभी भी कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। आज रेस्टोरेंट, होटल आदि में बैठने की क्षमता पर फैसला हो सकता है: मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर pic.twitter.com/SLu9Ogi8ED

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022 >
हालांकि उन्होने कहा कि केस बढ़ने के बाद भी लोग अभी गंभीर नहीं है न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। पेडनेकर ने कहा कि लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज सीएम रेस्टोरेंट, होटल आदि में बैठने की क्षमता पर फैसला ले सकते हैं।


04:02 PM, 7th Jan
-कर्नाटक में ओमीक्रोन के 107 नए मामले सामने आए
-राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 333 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
-स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित लोगों को पृथकवास में भेज दिया गया है। यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि संक्रमित मरीज लक्षण वाले मरीज हैं अथवा बिना लक्षणों वाले।

03:45 PM, 7th Jan
-कोलकाता में गंगासागर मेले को कोलकाता हाईकोर्ट की सशर्त मंजूरी।
-महाराष्ट्र में वीकेंड कर्फ्यू पर कोई फैसला नहीं। पीएम मोदी से सीएम उद्धव ठाकरे की चर्चा के बाद होगा फैसला।

03:41 PM, 7th Jan
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अपने नागरिकों को महामारी रोधी टीके की 150 करोड़ खुराक देकर एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है और दुनिया के ज्यादातर बड़े-बड़े देशों के लिए भी यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
-मोदी ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की एक खुराक लग चुकी है और सिर्फ पांच दिनों के भीतर ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को भी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
-उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश की है, हर सरकार की है। मैं विशेष रूप से इस उपलब्धि के लिए देश के वैज्ञानिकों, टीका निर्माताओं और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

03:39 PM, 7th Jan
-स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के करीब 17,000 मामले आने की संभावना, संक्रमण दर 17 प्रतिशत के आसपास रह सकती है।
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को मीडिया में आई उन खबरों को ‘बेहद गलत’ और ‘भ्रामक’ करार दिया, जिनमें कहा गया था कि डब्ल्यूएचओ द्वारा 15-18 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके को ‘आपात उपयोग सूची’ में शामिल नहीं किए जाने के बावजूद इस टीके को मंजूरी दी गई।
 

10:35 AM, 7th Jan
-बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर कोरोना संक्रमित।
<

Hello Covid! 
Just got my RT-PCR test resulted and have tested positive. Been isolating & in quarantine. Symptoms include fever, a splitting headache and loss of taste. Double vaccinated so hope this passes soon. 
SO grateful for family & to be at home.
Stay safe everyone  pic.twitter.com/2vk7Ei7QyG

— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 6, 2022 >-अफ्रीकी कप आफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में गाबोन टीम के पियरे एमेरिक ओबामेयोंग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं ।
 

09:37 AM, 7th Jan
-24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले, 302 की मौत
-कल के मुकाबले कोरोना के 26000 ज्यादा मामले सामने आए।
-27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 3,007 मामले सामने आए।
 

08:25 AM, 7th Jan
-पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी गुरुवार को दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए।
-राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'मैंने फिर से कोविड-19 से संक्रमित हो गया। पिछले 4-5 दिनों से मेरे गले में खराश थी और ठीक हो रही थी। 2 रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार महसूस हुआ। कोई अन्य लक्षण नहीं दिखा है।'
-पिछले साल मार्च में भी अल्वी कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा वह घर पर ही रहकर स्वस्थ हुए थे। उनकी तबीयत स्थिर है।

08:18 AM, 7th Jan
-देश में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत
-ओडिशा में 50 साल की महिला मरीज का निधन
-जीनोम सिक्वेंसिंग से चला ओमिक्रॉन संक्रमण का पता।

08:15 AM, 7th Jan
-महाराष्ट्र में 1 दिन में 36000 से ज्यादा Corona केस, मुंबई में मिले 20000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज
-दिल्ली में Corona का कहर, एक दिन में 15 हजार से ज्यादा मामले, 6 की मौत
-कर्नाटक में 5000 से ज्यादा Corona केस, अकेले बेंगलुरु में 4324
-झारखंड में गत 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,704 नए मामले आए जबकि 4 संक्रमितों की मौत हुई।
-तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य में गुरुवार को 1,913 नए मामले सामने आए हैं।
-इंदौर में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले।

सम्बंधित जानकारी

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments