Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

डीएसपी की आत्महत्या पर मंत्री का इस्तीफा

डीएसपी की आत्महत्या पर मंत्री का इस्तीफा
बेंगलुरू , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (08:30 IST)
बेंगलुरू। कर्नाटक के मंत्री के. जे. जॉर्ज ने एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कथित आत्महत्या के सिलसिले में अपने और दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अदालती निर्देश आने के कुछ देर बाद सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
डीएसपी की कथित आत्महत्या के मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। कोडागु जिले में मादीकेरी स्थित एक स्थानीय अदालत ने एक निजी फौजदारी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए जिसके कुछ देर बाद जार्ज ने इस्तीफा दे दिया। यह शिकायत मृत पुलिस अधिकारी एमके गणपति के बेटे नेहाल ने दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने पिता को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाये जाने के चलते अदालत से अनुरोध किया था कि पुलिस को मंत्री और दो अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया जाए। 
 
अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अन्नपूर्णेश्वरी ने यह आदेश जारी किया जबकि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, जॉर्ज को हटाने के लिए काफी दबाव का सामना कर रहे थे। विपक्ष विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित कर रहा था जिन्हें कल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि इसे 30 जुलाई को स्थगित किए जाने का कार्यक्रम था। 
 
गणपति की पत्नी पावना और बेटे नेहाल ने अदालत का रुख कर कहा कि पुलिस ने उनकी शिकायत खारिज कर दी। यह शिकायत 10 जुलाई को कुशलनगर पुलिस थाने में जार्ज और आईपीएस अधिकारी एएम प्रसाद तथा प्रणब मोहंती के खिलाफ दर्ज कराई गई थी।
 
अपनी शिकायत में नेहाल ने कहा था कि उनके पिता ने मृत्यु से पूर्व अपने पत्र में जॉर्ज और दो अधिकारियों का नाम लिया था। साथ ही उनकी हकरतों को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार कारण बताया था।
 
गणपति की पत्नी ने मादीकेरी में संवाददाताओं से कहा, 'आशा है कि हमें न्याय मिलेगा। देखते हैं कि आगे क्या होता है।' मंगलूर के पुलिस उपाधीक्षक एम के गणपति (51)  का शव सात जुलाई को मदीकेरी स्थित एक लॉज के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया था। 
 
यह कठोर कदम उठाने से पहले उन्होंने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा था कि यदि उन्हें कुछ होता है तो मंत्री और खुफिया विभाग के महानिरीक्षक (आईजी), एएम प्रसाद तथा पुलिस महा निरीक्षक, लोकायुक्त, प्रणब मोहंती जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि राज्य में सिलसिलेवार रूप से दो डीएसपी की आत्महत्या और एक अन्य डीएसपी के इस्तीफे ने सिद्धरमैया सरकार को विपक्षी पार्टियों के निशाने पर ला दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुबारक बेगम : कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी