कराची। पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे नहीं गिड़गिड़ाने की सलाह दी है।
अफरीदी ने लाहौर में राष्ट्रीय शिविर के दौरान पत्रकारों से कहा कि पीसीबी को इसके बजाय अन्य टीमों को पाकिस्तान दौरे के लिए आमंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
अफरीदी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें भारत से खेलने को इतनी अधिक तवज्जो देने की जरूरत है। मेरी समझ में नहीं आता कि हम श्रृंखला में खेलने के लिए हमेशा उनके सामने क्यों गिड़गिड़ाते हैं। यदि वे नहीं खेलना चाहते हैं तो फिर हमें यह जताने की क्या जरूरत है कि हम उनसे खेलने के लिए बेताब हैं।’
भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद 2012-13 में सीमित ओवरों की एक श्रृंखला को छोड़कर कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। दोनों टीमों के बीच 2015 से 2023 तक छह श्रृंखलाएं खेलने के लिए करार हुआ है। (भाषा)