Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बड़े काम के इमोजी, जानिए कैसे आए इमोजी

बड़े काम के इमोजी, जानिए कैसे आए इमोजी
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में एक नया शब्द शामिल हुआ है जिसकी स्पेलिंग नहीं बताई जा सकती क्योंकि इसमें कोई लेटर नहीं होता। क्या आप इस शब्द के बारे में बता सकते हैं? आप और क्लू चाहते हैं तो क्लू है कि आप हर रोज हर घंटे उसका इस्तेमाल करते हैं। आपके स्मार्टफोन पर उसके बिना आपकी बातचीत अधूरी है। आपके शब्द जो बयां नहीं कर पाते वह आप इनके इस्तेमाल से कहते हैं।
अब आप समझ चुके हैं कि बात इमोजी (स्माइली लेकिन सभी इमोजी स्माइली नहीं होते) की हो रही है। चैटिंग करना कितना जरूरी है यह कोई यंग्स्टर्स से पूछे। देर रात तक बिस्तर में मोबाइल पकड़े लोग इमोजी के बिना लॉस्ट फील करेंगे। अगर इमोजी न हो तो आपका सिंपल ओके भी बेमजा हो जाएगा। आपने खुशी से कहा, चिढ़ के कहा या बहुत गुस्से में सामने वाले के लिए समझना मुश्किल है।
 
आपने कुछ गलत कह दिया या सामने वाला कुछ अलग मूड में है तो इमोजी यहां आपके मदद को तैयार है। अगर चैटिंग के दौरान सिचुएशन बिगड़ गई है तो फिक्र न करें, इमोजी हैं न, बात संभल जाएगी, सिर्फ सही इमोजी का इस्तेमाल कीजिए। 
NEXT PAGE : कितने काम के इमोजी.... 
 
 

इमोजी कितने महत्वपूर्ण है इसका अंदाज़ा आप इस उदाहरण से लगा सकते हैं। अमित और प्रिया क्लासमैट हैं। चैटिंग में अमित ने प्रिया को लिखा, 'इतनी मोटी तो है, कम खाया कर। दिन ब दिन तू महंगाई की तरह बढ़ती जा रही है।'
webdunia
इस मैसेज से प्रिया हर्ट हो सकती है, लेकिन अगर यहां चिढ़ाने वाले, हंसने वाले इमोजी इस्तेमाल किए जाएं तो प्रिया इस मजाक को बहुत हल्के अंदाज़ में लेगी और दोनों में गलतफहमी नहीं होगी।  
 
इमोजी से आप अपने एक्सप्रेशन दिखा सकते हैं, आप न सिर्फ गुस्सा दिखा सकते हैं बल्कि आपकी नाराजगी का अहसास करवाने के लिए चांटे, मुक्के और लाल तमतमाता चेहरा ही सामने वाले को डराने के लिए काफी है। 
 
इसी तरह आपके गुस्से, प्यार, चिढ़ाने का अंदाज, मजाक का लहजा और तो और आंसू बहाना सभी इमोजी के इस्तेमाल से हो जाता है। अगर इमोजी आपके साथ न हों तो आपकी चैटिंग तो बर्बाद ही समझो। इमोजी आपकी चैटिंग को गति देते हैं और आपका लिखना बचाते हैं। ऐसे इमोशन बाहर लाते हैं जो सिर्फ चेहरे और आवाज के कांबिनेशन से ही दर्शाए जा सकते हैं।  एक बार तो हिलेरी क्लिंटन ने खुद अपने स्टूडेंड्स को कहा कि वे स्टूडेंट लोन के बारे में कैसा महसूस करते हैं सिर्फ तीन इमोजी के इस्तेमाल से बताएं। 
 
आपको जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि आपका साथी इमोजी एक पूरी भाषा बन चुका है। इतनी बड़ी भाषा की पूरे पूरे उपन्यास इसके उपयोग से ट्रांसलेट किए जा रहे हैं। मोबी-डिक (अमेरिकन नॉवेल जिसे रोमांटिक और अमेरिकन पुर्नजागरण की एक बेहतरीन कृति माना जाता है) इमोजी के इस्तेमाल से ट्रांसलेट हो चुका है। 
 
इससे भी बढ़कर आपका प्यारा एलिस इन वंडरलैंड को लेकर भी ट्रांसलेशन का काम चल रहा है। जिसके लिए करीब 250,000 इमोजी की जरूरत है। इमोजी शब्दों से बढ़कर दिल की भाषा बन चुका है क्योंकि इमोशन दिल से जन्म लेते हैं। 
 
कोई भी भाषा मन के विचारों को पूरी तरह से समझाने में नाकाम होती है और जब बात 21वीं सदी के डिजिटल दुनिया की हो तो कम्यूनिकेशन के लिए कुछ खास की जरूरत महसूस की गई। नए जमाने की चैटिंग में बहुत से आई इमोजी से रिप्लेस हो चुके हैं जिनमें भूत भी शामिल है। पूरी दुनिया में हर रोज करीब छह बिलियन इमोजी एक दूसरे को भेजे जाते हैं। 
 
सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला इमोजी : इमोजी का वह चेहरा जिसमें खुशी के आंसू दिखाई देते हैं सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। इसने सिंपल स्माइली चेहरे को पीछे छोड़ दिया है। इससे पता चलता है कि लोगों की सोच अधिक एक्सप्रेशन मिक्स और फन से भरपूर हो गई है। 
NEXT PAGE : कब आया पहला इमोजी....
 
 

पहला इमोजी : एप्पल आईफोन के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पाने के बाद से, इमोजी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसके बाद, इमोजी एंराइड और मोबाइल के दूसर ऑपरेटिंग सिस्टम पर छा गए। एप्पल का ओएस एक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इमोजी को वर्जन 10.7 (लॉयन) के रूप में सपोर्ट करता है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोस 8 में मोनोक्रोम यूनिकोड के रूप में इमोजी को अपनाया और विंडोस 8.1 में इमोजी को कलरफुल बना दिया। 
webdunia
इमोजी पिक्टोग्राफ होते हैं। इमोजी जपानी भाषा के शब्द इ (पिक्चर) और मोजी (पात्र) से मिलकर बना है। इमोजी आइडियोग्राम या स्माइली होते हैं, जिनका इलेक्ट्रॉनिक मैसेज और वेब पेजों पर इस्तेमाल किया जाता है।  चेहरे के हावभाव, जगह, मौसम, जानवर, हाथों की एक्शन, घर, इमारतें, सड़कें, गाडियां, पेड़-पौधे, फूल, गिफ्ट और भी कई चीजें इमोजी का हिस्सा बन चुकी हैं।
 
इसके अलावा कुछ इमोजी किसी जगह के कल्चर के अनुसार भी उपलब्ध कराए जाते हैं। जापान में एक झुका हुआ बिजनेसमैन, एक चेहरा छुपाया हुआ आदमी, एक सफेद फूल जो कहता है जबरदस्त पर्फोर्मेंस, इसके अलावा नूडल्स, करी और सुशी खासतौर पर डाले गए हैं। 
 
इमोजी भाषा में बढ़ाव लोगों की इच्छा के अनुसार हो रहा है। इंसानी दिमाग ही इमोजी को इजाद करता है। एक बच्चे को इसलिए गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसने पुलिस इमोजी को दो बंदुकों इमोजी के साथ दिखाया था। आप अपने विचार यूनीकोड टेक कमेटी को बताएं और हो सकता है आपकी कल्पना इमोजी में तब्दील हो जाए। इसी के चलते इमोजी कल्चर और समाज के हिसाब से बदलते जा रहे हैं। जल्द ही एक नाचता हुआ आदमी और उसकी पार्टनर इमोजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सब्जियां अभी भी इमोजी में अधिक उपल्बध नहीं है।  
 
कैसे बना इमोजी : जापान में 1990 में इमोजी ईजाद हुए। जापान की टेलीकॉम कंपनी एनटीटी डोकोमो, जो पहले गिमिक (दिल का निशान) का इस्तेमाल करते थे, इस खोज में थे कि टीनएजर्स को इनकी सर्विस लेने की तरफ कैसे खींचे। इस कंपनी के एक कर्मचारी को सिंपल इमेज के जरिए टेक्स्ट मैसेज भेजने का उपाय सूझा और इमोजी की शुरुआत हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati