Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलिस रिमांड पर अतीक अहमद के तीनों हत्यारे, अस्पताल के बाहर रिक्रिएट होगा क्राइम सीन

पुलिस रिमांड पर अतीक अहमद के तीनों हत्यारे, अस्पताल के बाहर रिक्रिएट होगा क्राइम सीन
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (12:10 IST)
प्रयागराज। माफिया अतीक अशरफ और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को अदालत ने आज 4 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। मीडिया खबरों के अनुसार, पुलिस उन्हें काल्विन हॉस्पिटल ले जाएगी। जहां क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा। अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 
पुलिस आज सुबह तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लेकर आई। बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा में उन्हें प्रयागराज कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया की बुधवार को सुबह भारी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया और करीब एक घंटे की पेशी के बाद उन्हें यहां से पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों की 7 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी।
 
अतीक और अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उन्हें मेडिकल के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन हॉस्पिटल) लाया गया था। हत्या के बाद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया जहां अतीक का बेटा अली भी बंद है।

घटना के अगले दिन रविवार को शाहगंज थाने में लवलेश तिवारी, मोहित और अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302, 307 और आयुध अधिनियम की धारा 3,7, 25, 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
हालांकि हमलावरों की सुरक्षा को देखते हुए आरोपियों को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चीन के अस्पताल की इमारत में लगी भीषण आग, 29 लोगों ने गंवाई जान