Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की स्मृति में पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, ये हैं खूबियां...

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की स्मृति में पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, ये हैं खूबियां...
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (11:26 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को उनकी स्मृति में 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया।


इस सिक्के की खूबियों की बात करें तो इसका वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर होगी। यह 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जस्ते का बना होगा।

इस सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तंभ होगा जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। वृत्त पर बाईं ओर भारत और दाहिनी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में 100 लिखा होगा।

सिक्के के पीछे की तरफ वाजपेयी का चित्र होगा। ऊपर के वृत्त पर बाईं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में अटल बिहारी वाजपेयी लिखा होगा। वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में 1924 और 2018 लिखा होगा।

संसद भवन के एनेक्सी में एक कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में मोदी ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया।

इस मौके पर वाजपेयी के साथ काफी लंबे समय तक रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्तमंत्री अरुण जेटली, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे।

वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रुपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ई-वीजा पर सरकार देने जा रही है यह बड़ा तोहफा