भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम में साध्वी डॉक्टर प्राची ने हिन्दुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है।
साध्वी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया। हालांकि साक्षी महाराज ने अपना बयान वापस ले लिया था। साध्वी प्राची मुजफ्फरपुर की ज्वाला के नाम से भी परिचित है।
साध्वी प्राची ने कहा कि पहले कहा जाता था कि हम दो हमारे दो। उसके बाद कहा जाने लगा शेर का बच्चा एक ही अच्छा। अब शेर का बच्चा क्या क्या करेगा सीमा पर लड़े, वैज्ञानिक बने, क्या-क्या करे इसीलिए कम से कम 4 बच्चे होने चाहिए।
साध्वी प्राची ने आगे कहा कि शेर का बच्चा, एक यह जो बात कही जा रही है वह गलत है। आज की जरूरत है कि शेर के चार बच्चे हों। जिसमें से एक सेना को, एक विश्व हिंदू परिषद को, एक साधू को और एक समाज के लिए समर्पिक करो। इससे ही आज देश की रक्षा और सुरक्षा हो सकेगी।
साध्वी प्राची ने भीलवाड़ा में हुए विशाल हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार तो अच्छी बन गई लेकिन परिवर्तन होना चाहिए और परिवर्तन सरकारों से नहीं संस्कारों से होगा।
साथ ही साध्वी प्राची ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कगा कि धर्मांतरण पर कानून बने, ‘घर वापसी’ गलत नहीं है। इस प्रकार का कानून बनने पर ही लोभ, लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों पर कानूनी स्तर पर अंकुश लगेगा।