Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 1463 उम्मीदवार उतरे चुनावी अखाड़े में

Webdunia
सोमवार, 2 नवंबर 2020 (00:18 IST)
पटना। बिहार की 94 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से वोट जुटाने में लग गए हैं। इन 94 विधानसभा सीट के लिए 146 महिला और 1316 पुरुष प्रत्याशी समेत 1463 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं।

तीन नवंबर को 41362 मतदान केंद्र पर दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद कर देंगे। इनमें एक करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, एक करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला, 980 थर्ड जेंडर और 60879 सेवा मतदाता शामिल हैं। सेवा मतदाताओं में 57300 पुरुष और 3579 महिला हैं। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 और दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी भाग्य आजमाने उतरे हैं।

इस चरण के मतदान में पथ निर्माण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, मंत्री रामसेवक सिंह, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, काली पांडेय, नितिन नवीन, कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, राजद के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।

इस बीच अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को यहां बताया कि 3 नवंबर को मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। हालांकि उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज तथा वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस चरण वेबकास्ट वाले मतदान केंद्रों की संख्या 3548 है। वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं दिव्यांग के लिए 20240 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं।

सिंह ने बताया कि पटना सिटी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए ऑन डिमांड टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर के माध्यम से मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए ऐसे मतदाता को तीन नवंबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कूपन कोड प्राप्त करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर उबर का ऐप इंस्टॉल कर प्राप्त कूपन की मदद से कैब बुक करनी होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यदि इस सेवा का उपयोग करने के दौरान 120 रुपए तक का बिल ही मुफ्त होगा। इससे अधिक के बिल का भुगतान मतदाता को करना होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त होने वाले कूपन की वैधता तीन नवंबर सुबह सात बजे से शाम सात तक ही होगी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Gold-Silver Price : महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए क्‍या रहे भाव...

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

આગળનો લેખ
Show comments