कथित भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर महिला एक्टर अंजलि से अंततः दबाव में आकर माफ़ी माँगी है।
बेहूदा हरकत के बावजूद कल तक एकदम अहंकार में अड़े थे कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया। इस “ऐर्रोगंस” के पीछे इनके अंध समर्थक भी हैं।
लेकिन एक दुनिया इसके बाहर भी है पवन जी! pic.twitter.com/L6fT57cFJS