Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बेटी का बास्केटबॉल मैच देखने पहुंचीं प्रियंका गांधी

बेटी का बास्केटबॉल मैच देखने पहुंचीं प्रियंका गांधी
जींद , रविवार, 8 नवंबर 2015 (00:55 IST)
जींद। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी अपनी बेटी मिराया का बास्केटबॉल मैच देखने शनिवार को दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सड़क मार्ग से जींद के भंभेवा गांव पहुंचीं। प्रियंका ने लगभग एक घंटे तक बिना किसी को भनक लगे अपनी बेटी का मैच देखा और फिर अपनी बेटी को काले रंग की कार में लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
 
प्रियंका का यह दौरा इतना गुप्त था कि जींद के कांग्रेसियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा से जुड़े किसी भी अमले को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं थी।
 
जींद के भंभेवा गांव के तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में इन दिनों राज्य स्तरीय जूनियर बास्केबॉल प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 21 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों में प्रियंका की बेटी मिराया भी गुड़गांव के श्रीराम स्कूल की टीम की तरफ से इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखा रही है।
 
मिराया के इस प्रतियोगिता में भाग लेने की खबर किसी को भी नहीं थी। प्रियंका की बेटी के इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की भनक आयोजकों और स्कूल संचालकों तक को शनिवार शाम उस समय लगी, जब काले रंग की एक वीआईपी कार में सवार होकर प्रियंका स्कूल के गेट पर खड़ी हो गईं।
 
स्कूल के चेयरमैन कुलबीर अहलावत के अनुसार, प्रियंका ने लगभग 40 मिनट तक अपनी बेटी मिराया को स्कूल में बास्केटबॉल खेलते हुए देखा। मैच के बाद प्रियंका और मिराया दिल्ली के लिए रवाना हो गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati