Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शाहरुख या अक्षय: कौन करेगा अमिताभ की फिल्म का रीमेक?

Webdunia
लंबे समय से अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक की चर्चा चल रही है। रोहित शेट्टी इस फिल्म को अपने बैनर तले बना रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की जवाबदारी उन्होंने फराह खान को दी है जो मसाला फिल्म बनाने में माहिर हैं। रोहित का मानना है कि जिस तरह का मनोरंजक सिनेमा वे बनाते हैं उसी तरह का सिनेमा फराह भी बनाती हैं।
 
फराह को रोहित ने 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने की जवाबदारी सौंपी है जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाए थे। सत्ते पे सत्ता अमेरिकन म्युजिकल फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की रीमेक थी। अब रीमेक का रीमेक बनने जा रहा है। 
 
यह ऐसे सात भाइयों की कहानी है जो अव्यवस्थित तरीके से रहते हैं। बड़े भाई रवि को इंदू नामक महिला से प्यार हो जाता है और रवि के घर आकर इंदू सभी भाइयों को जीने का सलीका सिखाती है और सभी भाई किसी न किसी को दिल दे बैठते हैं।

राज एन. सिप्पी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वैसी सफलता नहीं हासिल कर पाई थी जैसी कि उन दिनों अमिताभ बच्चन की फिल्मों को मिला करती थी। बाद में टेलीविजन पर यह फिल्म काफी पसंद की गई और राहुल देव बर्मन के संगीतबद्ध किए गाने भी काफी लोकप्रिय रहे।
 
इस फिल्म में मनोरंजन की बहुत गुंजाइश है और इसीलिए रोहित-फराह ने इसे चुना है। अमिताभ-हेमा की जगह लेने वाले कलाकारों का चयन और आरडी बर्मन जैसा माधुर्य रचना आसान बात नहीं है।

पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार को यह फिल्म ऑफर की गई है और अक्षय इस फिल्म में अमिताभ वाले किरदार में दिखाई दे सकते हैं। अक्षय इस समय रोहित के साथ 'सूर्यवंशी' कर रहे हैं और फराह के साथ 'तीस मार खां' कर चुके हैं। अब खबर मिली है कि शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। 
 
शाहरुख भी रोहित और फराह के साथ काम कर चुके हैं। ज़ीरो की असफलता से किंग खान विचलित हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनका अभिनय करने का मन नहीं हो रहा है। वे फिल्म देख और किताब पढ़ कर समय काट रहे हैं। यदि उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है जिसे पढ़ कर उनकी अभिनय करने की इच्छा जाग जाए तो वे तैयार हैं। संभवत: सत्ते पे सत्ता का वे रीमेक कर सकते हैं। 
 
सत्ते पे सत्ता के रीमेक में कुणाल खेमू, वरुण धवन, तुषार कपूर, अरशद वारसी को भी जोड़ा जा सकता है। ये सात भाइयों की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। 
Photo : Instagram

हेमा मालिनी वाले रोल में दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार किया जा रहा था। दीपिका को उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में फराह ने हेमा मालिनी वाले अंदाज में ही पेश किया था। लेकिन दीपिका फिलहाल व्यस्त हैं। उनकी जगह कैटरीना कैफ भी ले सकती हैं। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि इस फिल्म को करने के अक्षय कुमार के ज्यादा अवसर हैं। 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

जब शाहरुख-सलमान खान को रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गए थे रितिक रोशन, करण अर्जुन के सेट से किस्सा किया साझा

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में शबाना आजमी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता, शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स करेंगे होस्ट

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments