पुणे/तिरुवनंतपुरम/अमरावती/चेन्नई/हैदराबाद। सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने यह कहकर पूरे देश को चौंका दिया कि सेना को ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि देश के दक्षिणी हिस्से में आतंकी हमला किया जा सकता है।
नावें मिलने से खतरा बढ़ा : सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने बताया कि सर क्रीक इलाके में कुछ परित्यक्त नावें मिली हैं। उन्होंने कहा कि हमें कई खुफिया सूचना मिली हैं कि भारत के दक्षिणी और प्रायद्वीपीय इलाके में आतंकी हमला हो सकता है।
सरक्रीक इलाके में सैन्य बल बढ़ाया : लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए खतरे की आशंका को देखते हुए सरक्रीक इलाके में सेना ने क्षमता निर्माण एवं क्षमता विकास के कई उपाय किए हैं। वह आतंक संबंधित खुफिया सूचना और पाकिस्तान द्वारा सरक्रीक इलाके के निकट बलों की तैनाती बढ़ाए जाने के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
केरल में कड़ी सुरक्षा : दक्षिणी राज्य में आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम में केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों से अति सतर्कता बरतने को कहा है। डीजीपी बेहरा ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों और लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों पर कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं।
चेन्नई में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना की दक्षिणी कमान के सबसे उत्तरी छोर में गुजरात का भी कुछ हिस्सा आता है। उन्होंने कहा, दक्षिणी कमान के जीओसी का बयान सिर्फ तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए नहीं है। इसमें पूरा दक्षिणी प्रायद्वीप और गुजरात का कुछ इलाका शामिल है।
आंध्रप्रदेश में सुरक्षा बढ़ाई : पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में 974 किलोमीटर लंबी तटरेखा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) रविशंकर अय्यनार ने बताया कि खास तौर पर तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर और श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
तमिलनाडु हाईअलर्ट पर : तमिलनाडु में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ का संकेत देने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद राज्य में पिछले महीने से ही हाई अलर्ट है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी इलाकों और खासकर कोयंबटूर जैसे शहरों में सुरक्षा कड़ी की गई है। तटीय इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
तेलंगाना भी सतर्क : तेलंगाना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य में एहतियातन पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं यद्यपि राज्य में किसी संभावित हमले के लिए स्पष्ट खुफिया सूचना नहीं दी गयी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जितेंद्र ने बताया, जहां तक इनपुट की बात है, हमें अब तक कोई विशेष इनपुट नहीं मिला है। सामान्य रूप से हम राज्य में अलर्ट पर हैं।