Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

28 झांकियां देखने उमड़े 150000 लोग, फैलाया 500 टन कचरा, सफाई कर्मियों ने देखते ही देखते कर दिया साफ

28 झांकियां देखने उमड़े 150000 लोग, फैलाया 500 टन कचरा, सफाई कर्मियों ने देखते ही देखते कर दिया साफ
, शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (10:31 IST)
इंदौर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 3 बार से नंबर 1 पर बना हुआ है। शहर के सफाईकर्मियों ने गुरुवार रात बरसते पानी में साबित कर दिया कि शहर को नंबर 1 बनाए रखने में वे किस तरह अपना योगदान दे रहे हैं?
 
दरअसल गुरुवार रात अनंत चतुदर्शी के उपलक्ष्य में शहर में बरसते पानी की बीच मिलों की झांकियां निकली। 28 झांकियों को देखने के लिए शहर के डेढ़ लाख लोग उमड़ पड़े। इन लोगों ने सड़क पर लगभग 500 टन कचरा भी फैलाया।
 
webdunia
इतनी तेज बारिश के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मी अपना फर्ज नहीं भूले। जैसे ही झांकियों और अखाड़ों का कारवां समाप्त हुआ, जुलूस मार्ग की सड़कों पर सफाई कर्मी नजर आने लगे।

1 हजार से ज्यादा सफाईकर्मियों ने कुछ ही समय में जुलूस मार्ग की सड़कों को चकाचक कर दिया। बाहर से झांकियां देखने आए लोग भी सफाईकर्मियों की काम के प्रति लगन को देख हैरान थे। 
 
webdunia
रातभर में सफाई की वजह से जब सुबह लोग इन रास्तों से गुजरे तो ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यहां से झांकियां गुजरी है और सड़कों पर काफी कचरा जमा था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर, 3 गुना तक बढ़ सकता है ओला-उबर का किराया