पंपोर। दक्षिण कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के पीछे हाफिज सईद के दामाद खालिद वलीद का हाथ था। शनिवार को हुए इस आतंकी हमले में 8 जवान शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों को शक है कि पंपोर में आतंकी घटना का मास्टरमाइंड हाफिज का दामाद खालिद ही है। खालिद लगातार अपने हैंडलर और लश्कर कमांडर सैफुल्लाह के संपर्क में था।
उल्लेखनीय है कि इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लश्कर ने ली थी। लश्कर प्रमुख ने बयान दिया था कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहेंगे।
दूसरी ओर सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के दौरान भीषण मुठभेड़ के कुछ समय बाद ही अर्धसैनिक बल और सेना के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया कि किसके कर्मियों ने आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने दोनों आतंकवादियों को जवाबी गोलीमारी में मार गिराने का दावा किया, वहीं सीआरपीएफ ने गलत तरीके से श्रेय लेने पर विरोध दर्ज कराया।