Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

West Bengal elections : चुनाव आयोग ने नेताओं के 72 घंटे तक कूच बिहार जाने पर लगाई पाबंदी

West Bengal elections : चुनाव आयोग ने नेताओं के 72 घंटे तक कूच बिहार जाने पर लगाई पाबंदी
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (23:42 IST)
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने कूच बिहार जिले में हिंसा के बाद शनिवार को पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ पाबंदियां लगाई हैं जिनमें राज्य में 5वें चरण के मतदान से पहले प्रचार खत्म करने की सीमा 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे करना भी शामिल है।
ALSO READ: महाराष्ट्र : टास्क फोर्स की मीटिंग में कल होगा लॉकडाउन पर फैसला, सर्वदलीय बैठक में CM उद्धव बोले- कोई दूसरा विकल्प नहीं
आदेश में यह भी कहा गया कि 9 विधानसभा क्षेत्रों वाले कूच बिहार में जहां मतदान शनिवार को संपन्न हो गया, वहां किसी भी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय या अन्य दल के राजनेता को अगले 72 घंटों तक जिले की भौगोलिक सीमा में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।  आयोग ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ने की किसी भी आशंका से बचने के लिए कूच बिहार जिले में अगले 72 घंटों तक नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया है।

राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान शनिवार को जिले में कथित तौर पर स्थानीय लोगों द्वारा केंद्रीय बलों पर हमले और 'उनकी राइफलें छीनने की कोशिश' के बाद केंद्रीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत के बाद आयोग ने ये पाबंदियां लगाई हैं।
ALSO READ: west bengal elections : ममता बनर्जी ने अमित शाह को बताया सीतलकूची हिंसा का साजिशकर्ता
निर्वाचन आयोग के आदेश में कहा गया कि भारत निर्वाचन आयोग निर्देश देता है कि 5वें चरण (17 अप्रैल को होने वाले चुनाव) के लिए चुनाव प्रचार नहीं होने की अवधि को बढ़ाकर 72 घंटे किया जाएगा।

आयोग ने कहा कि मतदान से 72 घंटे पहले प्रचार की इजाजत नहीं दी जाएगी जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सकें। आमतौर पर मतदान से 48 घंटे पहले रोक दिया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

UP में धार्मिक स्थलों के अंदर एकसाथ 5 से अधिक श्रद्धालुओं के जाने पर रोक