Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या मार खाने से गुस्साए रोबोट ने इंसानों पर किया हमला...जानिए सच...

क्या मार खाने से गुस्साए रोबोट ने इंसानों पर किया हमला...जानिए सच...
, मंगलवार, 18 जून 2019 (14:20 IST)
आधुनिक युग में जहां एक तरफ रोबोट को इंसानी दर्जा देने की मांग हो रही है, वहां कई ऐसी खबरें भी आती रहती हैं, जो इनके खतरों के प्रति हमें आगाह भी करती हैं। जैसे चीन में एक बेकाबू रोबोट ने कर्मचारी के शरीर में स्टील की 10 रॉड घुसा दी या जापान के एक होटल में गेस्ट के खर्राटे लेने पर रोबोट उन्हें जगा देता था। सोशल मीडिया पर अब रोबोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो शख्स एक रोबोट को परेशान करते और मारते दिखाई देते हैं। लेकिन अंत में रोबोट खुद को बचाने के लिए उन दोनों पर हमला करते दिखाई देता है।



सच क्या है?

वायरल वीडियो वाला रोबोट बॉस्टन डायनामिक्स के ह्यूमनॉयड ‘ऐटलस’ की तरह दिख रहा है। बॉस्टन डायनामिक्स अमेरिकी इंजिनियरिंग और रोबोटिक डिजाइन कंपनी है, जो रोबोट बनाती है। बॉस्टन डायनामिक्स द्वारा बनाए गए रोबोट ‘ऐटलस’ का एक वीडियो देखें-



वायरल वीडियो का रोबोट है न हू-ब-हू ‘ऐटलस’ की तरह...लेकिन दोनों वीडियो में एक अंतर है। बॉस्टन डायनामिक्स के हर वीडियो में ‘Boston Dynamics’ वॉटरमार्क रहता है, लेकिन वायरल वीडियो में ‘Bosstown Dynamics’ वॉटरमार्क लगा हुआ है।

हमने पड़ताल की तो पता चला कि वायरल वीडियो को बॉस्टन डायनामिक्स ने नहीं बनाया है, बल्कि यह एक पैरडी है जिसे ‘Corridor Digital’ नाम के यूट्यूब चैनल ने CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) का इस्तेमाल कर बनाया है।

यह वीडियो पोस्ट करते हुए Corridor Digital ने लिखा है- Boston Dynamics: New Robots Now Fight Back। लेकिन इसके साथ एक डिस्क्लेमर दिया है कि यह वीडियो एक कॉमेडी पैरडी है और इसका बॉस्टन डायनामिक्स से कोई नाता नहीं है।



उन्होंने यह पैरडी कैसे बनाई, देखें-



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि खुद पर हो रहे हमलों को रोकते हुए इंसानों पर हमला करते हुए रोबोट का वीडियो असली नहीं है, बल्कि CGI द्वारा बनाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

4G है बिहार में चमकी बुखार की जड़, जिससे 108 बच्चों की मौत हो गई