Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Fact Check: अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, ‘अगर हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर वाली जगह पर ही बनाएंगे बाबरी मस्जिद’? जानिए पूरा सच

Fact Check: अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, ‘अगर हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर वाली जगह पर ही बनाएंगे बाबरी मस्जिद’? जानिए पूरा सच
, गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (12:06 IST)
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक कथित ट्वीट की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयों से यह वादा करते हैं कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे, जहां पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।’

देखें कुछ पोस्ट-




क्या है सच्चाई-

हमने सबसे पहले अखिलेश यादव का ट्विटर हैंडल चेक किया। लेकिन हमें वायरल हो रहे ट्वीट जैसा कोई ट्वीट नहीं मिला।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर वायरल ट्वीट से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें अखिलेश यादव के वायरल बयान का जिक्र हो। अखिलेश यादव ने राम मंदिर के बारे में अगर ऐसा कोई बयान दिया होता तो मीडिया में इसकी खबर जरूर दी जाती।

वहीं, इसके उलट अखिलेश यादव ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जो फ़ैसले फ़ासलों को घटाते हैं, वो इंसान को बेहतर इंसान बनाते हैं।’



पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स की दिसंबर 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें राम मंदिर पर सवाल पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब राम मंदिर बनेगा तब पत्नी-बच्चों संग दर्शन करूंगा।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अखिलेश यादव का ट्वीट फर्जी है। ऐसा कोई ट्वीट उन्होंने नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आगरा में हुआ जघन्य हत्याकांड, मां व 3 बच्‍चों की गला रेतकर हत्या