नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल विधानसभा के लिए 22 उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजगोपाल को नेमम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा द्वारा यहां जारी सूची में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन को वट्टीयूरकाव से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वी मुरलीधरन को कझाकूट्टम से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने के सुरेंद्रन को मांजेश्वरम से, सी के पद्मनाभन को कुन्नमंगलम से, शोभा सुरेंद्रन को पल्लकड़ से और जॉर्ज कूरियन को पूथूपल्ली से टिकट दिया गया है।
पार्टी केरल में भारत धर्म जन सेना जैसे कुछ छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। राज्य में विधानसभा की सभी 140 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होना है। केरल विधानसभा में भाजपा अब तक कोई सीट नहीं जीत पाई है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी तीन क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रही थी। पिछले साल हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की गत 17 मार्च को हुई बैठक में केरल के उम्मीदवारों पर विचार किया गया था लेकिन सूची जारी नहीं की गई थी। उस समय पार्टी ने कहा था कि सीटों के बंटवारे पर सहयोगी दलों के साथ एक हफ्ते में फैसला हो जाने की उम्मीद है। (वार्ता)