Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Promise Day: वादा निभाएंगे, एक डोर से बंधे हम तुम

Webdunia
Promise Day 2023 
 
वेलेंटाइन वीक में पांचवां दिन है प्यार के वादे के नाम यानी कि प्रॉमिस डे (Promise Day)। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे से प्यार निभाने, अपनी गलत आदतों को छोड़ने या प्यार के लिए कुछ खास करने के वादे करते हैं ताकि वक्त गुजरने के साथ-साथ उनका प्यार गहराता चला जाए और उनका रिश्ता एक अटूट रिश्ते में बदल जाए।
 
प्रेम या प्यार के लिए यूं तो कोई खास दिन मुकर्रर नहीं होता। यह तो वे भावनाएं हैं जो कभी भी उमड़ सकती हैं, पर माना जाता है कि फरवरी का महीना प्रेमियों के लिए खास होता है। यही वह महीना है जिसमें वह अपने किसी खास दोस्त को दोस्ती के आगे बढ़कर उससे अपने प्यार का इजहार करते हैं। अब यह प्यार का इजहार चाहे गुलाब का फूल देकर रोज डे पर हो या फिर प्रॉमिस डे पर उसके लिए कुछ खास वादा करके।
 
यूं तो इन दिनों के खेल में कोई नहीं बंधा पर फिर भी युवाओं में वेलेंटाइन वीक का खासा क्रेज रहता है। वेलेंटाइन डे से पहले और उसके बाद तक भी किसी न किसी रूप में युवा इसे मनाते हैं। टेडी डे और चॉकलेट डे के बाद आता है प्रॉमिस डे।
 
बहुत से युवा इस दिन अपने दिलबर से कोई वादा करते हुए अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह वीक चाहने वालों के लिए ही बना है। यार-दोस्तों में आपस में भी इस वीक को लेकर बहुत उत्साह रहता है। युवा अपने दोस्तों के लिए भी उपहार आदि खरीद कर अपनी दोस्ती पक्की करते हैं और प्रॉमिस डे पर उन्हें कोई ऐसा वादा करते हैं जो वह हमेशा निभा सकें।
 
यह तो बाद की बात है कि इस दिन का किया हुआ प्रॉमिस कहां तक निभाया जाता है। पर जो भी हो युवा इस दिन को बहुत दिल से मनाते हैं और अपने किए हुए वादे को दिल से निभाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन किसी की कोशिश कामयाब होती है तो किसी की नहीं। 
 
खैर यह तो आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने दिल से अपने प्रॉमिस को निभाते हैं। इस दिन आप अपने खास से प्रॉमिस कीजिए कि आप उनका साथ हमेशा के लिए चाहते हैं और हर हाल में आप यह रिश्ता जीवन भर निभाएंगे, लेकिन याद रहे कि यह सिर्फ एक कोरा प्रॉमिस न हो बल्कि आप इस पर तहे दिल से अमल करें तभी आपके प्रॉमिस डे पर किए हुए इस वादे का मतलब है, वरना आपका प्रॉमिस करना व्यर्थ है। 
 
अगर आप किसी अपने को कभी नहीं खोना चाहते या किसी अजनबी से जीवन भर का रिश्ता कायम करना चाहते हैं  तब यह दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। तो फिर देर किस बात की, प्रॉमिस डे पर इस बात को ध्यान में रखते हुए जोड़ लीजिए अपने उस खास से जीवन भर का एक 'अटूट' रिश्ता, जो कभी भी ना टूटें। पूरे हक से अपने प्रेम का इजहार करें और साथ ही उनसे यह वादा भी करें कि निभाएंगे रिश्ता जीवन भर, क्योंकि एक डोर से बंधे हैं हम-तुम। 

Happy Promise Day
 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

दीपावली पर 10 लाइन कैसे लिखें? Essay on Diwali in Hindi

फेस्टिव दीपावली साड़ी लुक : इस दिवाली कैसे पाएं एथनिक और एलिगेंट लुक

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

धनतेरस पर कैसे पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक? जानें महिलाओं के लिए खास फैशन टिप्स

दिवाली पर खिड़की-दरवाजों को चमकाकर नए जैसा बना देंगे ये जबरदस्त Cleaning Hacks

सभी देखें

नवीनतम

दिवाली कविता : दीपों से दीप जले

दीपावली पर कविता: दीप जलें उनके मन में

भाई दूज पर हिन्दी निबंध l 5 Line Essay On Bhai Dooj

Healthcare Tips : दीपावली के दौरान अस्थमा मरीज कैसे रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान

दीपावली पर महिलाओं के लिए एनर्जी बूस्टिंग फूड्स : खाएं ये चीजें और रहें एनर्जेटिक

આગળનો લેખ
Show comments