Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (16:19 IST)
UPPSC PCS (Pre) exam: पीसीएस (प्री) (PCS-Pre) की परीक्षा 1 ही दिन कराने के निर्णय के अगले दिन शुक्रवार को उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की। आयोग 22 दिसंबर, 2024 को 2 सत्रों में इसे आयोजित करेगा। आयोग (commission) के सचिव अशोक कुमार ने प्रयागराज में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को 2 सत्रों (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे) में आयोजित की जाएगी।
 
पिछले 11 नवंबर से बड़ी संख्या में छात्र पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। गुरुवार को आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा 1 ही दिन में कराने की छात्रों की मांग मान ली जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समिति गठित की है।ALSO READ: UPPSC का बड़ा एलान, 22 दिसंबर को 2 पालियों में PCS परीक्षा
 
हमने कमेटी गठित की है : यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने पीटीआई को बताया कि आरओ-एआरओ परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हमने कमेटी गठित की है, जो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी और उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इन छात्रों को बता दिया गया है कि परीक्षा स्थगित हो गई है। छात्रों को इतना धैर्य तो रखना ही चाहिए। शासन ने इनकी बात सुनकर इनकी मांगें मानी और समिति गठित की। समिति की रिपोर्ट आने तक इनको धैर्य रखना चाहिए। यह बड़ी बात है कि तैयारी होने के बाद भी हम आरओ-एआरओ की परीक्षा नहीं करा रहे हैं।ALSO READ: UPPSC परीक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- वे एक दिन में परीक्षा तक नहीं करा सकते
 
शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक आयोग के गेट पर महज 20-25 छात्र बैठकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए और इतनी ही संख्या में छात्रों की भीड़ आयोग के बाहर एकत्रित है। ज्यादातर छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ की परीक्षा पर निर्णय आने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।
 
छात्र शिव कुमार मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 50-100 की संख्या में ही छात्र आयोग के सामने एकत्र हुए जबकि कल तक यह संख्या 10 हजार से अधिक थी। संख्या कम होने से आयोग के सामने की एक सड़क दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दी गई है। वहीं आयोग के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बहुत घट गई है।ALSO READ: UPPSC अभ्यर्थियों के बीच घुसे अराजक तत्वों को पुलिस ने लिया हिरासत में
 
परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय : पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्र गणेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय किया है जिससे पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बहुत खुशी है। वहीं मयंक जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार आरओ-एआरओ की परीक्षा पर भी जल्द निर्णय करेगी। इसी उम्मीद में छात्र धरने पर बैठे हैं। यदि आंदोलन के दौरान इस पर निर्णय नहीं होता तो यह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
 
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने कहा कि यह फैसला (पीसीएस परीक्षा एक दिन में कराने का) सही समय पर लिया गया है और इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और छात्र परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। इसी तरह, एक अन्य छात्र देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वह आयोग को आरओ-एआरओ पर भी जल्द निर्णय करने का निर्देश देंगे जिससे इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र निश्चिंतता के साथ तैयारी कर सकें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार