Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (16:00 IST)
700 kg of drugs seized : मादक पदार्थ (drugs) रोधी एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को गुजरात के तट के पास लगभग 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त होने के बाद 8 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने  नई दिल्ली में एक बयान जारी कर कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर 'सागर मंथन-4' नाम से एक अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान नौसेना (Navy) ने एक जहाज की पहचान की और उसे रोक दिया।ALSO READ: भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त
 
700 किलोग्राम 'मेथामफेटामाइन' की बड़ी खेप जब्त : एनसीबी ने कहा कि भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम 'मेथामफेटामाइन' की बड़ी खेप जब्त की गई। इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुद को ईरानी बताया है। अभियान को एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।ALSO READ: पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार
 
अमित शाह ने की एजेंसियों की तारीफ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अभियान हमारी एजेंसियों के बीच सहज समन्वय का एक शानदार उदाहरण है। शाह ने 'एक्स' पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नशामुक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए हमारी एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 700 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया।(भाषा)ALSO READ: सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, कुपवाड़ा में मादक पदार्थ व आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी