Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

यूपी उपचुनाव : क्या सपा बचा पाएगी रामपुर का अभेद्य किला?

अवनीश कुमार
सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (20:37 IST)
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है और सभी पार्टियां अपने-अपने चुनावी पत्ते खोलने में जुटी हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने रामपुर के अभेद्य किले को को बचाने के लिए जद्दोजहद में जुट गई है। क्योंकि 9 बार लगातार रामपुर की सीट से विधायक बनने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान इन दिनों मुकदमे के चक्रव्यूह में ऐसा फंसे हैं कि उससे निकलने का तोड़ अभी तक ढूंढ नहीं पाए हैं।
 
ऐसे में उपचुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के आला नेताओं में रामपुर को बचा पाना बेहद टेढ़ा होता जा रहा है और रही-सही कसर समाजवादी पार्टी के साथ रहने वाली कांग्रेस व बसपा ने पूरी कर दी है। इस बार दोनों ही पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि एक विशेष वर्ग पर सिर्फ और सिर्फ उसी का कब्जा नहीं है।
ALSO READ: क्या समाजवादी पार्टी की लाल टोपियों को देखकर भड़क रहे हैं सांड?
सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि रामपुर में कांग्रेस व बसपा समाजवादी पार्टी को अपनी ताकत दिखाने में जुटी हैं तो वहीं भाजपा भी समाजवादी पार्टी के इस अभेद्य किले को तोड़ने में जुट गई है और चुनावी दांव पर लगाते हुए ऐसे कद्दावर प्रत्याशी की तलाश में जुट गई है, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अच्छी पैठ रखता हो। साथ ही आजम खान के गढ़ में मुस्लिम मतदाताओं के वोट में सेंधमारी कर सके और लंबे समय से रामपुर में भाजपा का वनवास खत्म करा सके।
 
ऐसे में समाजवादी पार्टी की परेशानियां बढ़ गई हैं क्योंकि 50% से अधिक मुस्लिम मतदाता वाली सीट रामपुर पर पहले ही कांग्रेस और बसपा मुस्लिम प्रत्याशी घोषणा कर चुकी हैं। दोनों ही पार्टियां मुस्लिमों को रिझाने के लिए रात दिन एक कर रही हैं। अगर मुस्लिम मतदाता त्रिकोणीय संघर्ष में फंसते हैं तो कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी का गढ़ खतरे में पड़ जाएगा।
ALSO READ: अखिलेश यादव की मांग, RBI व PNB पीएनबी 'खजांची' को गोद ले
दूसरी ओर, सपा प्रत्याशी को लेकर पशोपेश में फंसी हुई है। इसकी मुख्य वजह आजम खान को माना जा रहा है क्योंकि मुकदमों से घिरे आजम खान सीधे तौर पर चुनाव प्रचार में अगर उतरते हैं तो गिरफ्तारी की तलवार उन पर लटक रही है और अगर चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखते हैं तो रामपुर खतरे में पड़ता है। जानकारों की मानें तो रामपुर की चुनावी जंग बेहद दिलचस्प होने वाली है। 
 
क्या बोले जानकार :  वरिष्ठ पत्रकार महमूद व अजय कुमार की मानें तो इस बार रामपुर की जंग समाजवादी पार्टी के लिए आसान नहीं है क्योंकि कहीं ना कहीं कांग्रेस व बसपा का साथ मिलना भी सपा के लिए फायदेमंद होता था, लेकिन इस बार दोनों ही पार्टियों ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को अकेले ही मैदान में उतरकर लड़ाई लड़नी है।
 
दूसरी तरफ रामपुर में अच्छी पैठ रखने वाले सपा के नेता आजम खान भी इतनी परेशानियों से घिरे हैं, जिसका नुकसान भी पार्टी को हो सकता है। अगर सपा की तरफ आजम खान के परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति को मैदान में उतारा जाता है तो कहीं ना कहीं सहानुभूति की लहर के चलते सपा अपने किले को बचाए रखने में कामयाब हो सकती है, लेकिन स्थिति को देखते हुए रामपुर की चुनावी लड़ाई आसान नहीं है।
 
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमला, 6 जवान घायल

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के सांसद, बोले- खालिस्तानी आतंकियों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते...

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

આગળનો લેખ
Show comments