Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सांसद आजम खान पर बकरी चोरी का 82वां केस दर्ज,हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी

सांसद आजम खान पर बकरी चोरी का 82वां केस दर्ज,हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (21:40 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में सबसे पॉवरफुल मंत्री रहे और वर्तमान में सपा सांसद आजम खान पर अब बकरी चुराने का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब तक 81 केस में आरोपी बन चुके पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर की पुलिस ने एक पुराने मामले में बकरी चोरी करने का 82 वां केस दर्ज किया है।   
उत्तर प्रदेश की सियासी फलक पर लगभग ढाई साल साल पहले तक समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान एक सितारे की तरह चमकते थे। सपा के संस्थापक आजम खान को अखिलेश सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री माना जाता था,लेकिन रामपुर पुलिस की कार्रवाई को देखे तो यह पता चलता हैं कि सरकार में सबसे पॉवरफुल मंत्री रहते हुए आजम खान बकरी चुराने के मामले में शामिल थे और अब पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।  
रामपुर पुलिस ने अक्टूबर 2016 के एक पुराने मामले में शिकायतकर्ता की अर्जी पर आजम खान समेत 8 लोगों पर बकरी चोरी का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता नसीमा खातून का आरोप हैं कि आजम खान के इशारे पर 15 अक्टूबर 2016 को उनके आदमी सुबह घर में घुसे और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 
इसके साथ नसीमा खातून ने आरोप लगाया है कि आजम खान के कहने पर उनके आदमियों ने उनके घर से 3 भैंसे, एक गाय,एक बछड़ा और 4 बकरियां भी लूट ली। यह उस वक्त का मामला है जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार थी और आजम खान मुख्यमंत्री के बाद सबसे ताकतवर नेता माने जाते थे।
 
हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी - सपा के अल्पसंख्यक चेहरा माने जाने वाले आजम खान भले ही इस बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंच गए हो लेकिन चुनाव जीतते ही आजम खान के सितारे गर्दिश में आ गए है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के बनते ही आजम खान सरकार के निशाने पर आ गए है। पहले ही सपा सांसद को भू मफिया घोषित कर चुकी आजम खान के खिलाफ अब पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है।  
 
आजम के समर्थन में आएंगे अखिलेश ? ऐसे में जब आने वाले समय रामपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है और अब आजम खान रामपुर से सपा के विधायक थे। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनका समर्थन करने के लिए रामपुर जा रहे है। तय कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश शुक्रवार को रामपुर पहुंचेंगे और शनिवार को सपा सांसद आजम खान के साथ मुलाकात करेंगे। ऐसे में अखिलेश के रामपुर कार्यक्रम से पहले आजम खान पर एक और केस दर्ज होना यह बताने के लिए काफी है कि आने वाले समय आजम खान की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय सेना POK में घुसने को तैयार, बशर्ते।, पढ़ें आज की 20 बड़ी खबरें