उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाने वाली एक क्लोन स्पेशल ट्रेन की S-1 बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह ट्रेन रेल दरभंगा से नई दिल्ली जा की तरफ जा रही थी, जैसे ही यह सराय भूपत रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो आग की लपटें बोगी में उठने लगे।
ट्रेन में सवार यात्री सामान उठाकर बोगी से कूदने लगे, जिसके चलते पांच मुसाफिर चोटिल हुए है। दरभंगा ट्रेन में आग की सूचना पर रेलवे के अधिकारी, इटावा डीएम, पुलिस की टीमें पहुंच गईं।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया ट्रेन की स्लीपर कोच में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
दीपोत्सव श्रृंखला और आगामी छठ पूजा के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने गतंव्य पर पहुंचने के जतन में जुटे हुए हैं। आग ट्रेन की स्लीपर कोच से लगनी बाताई जा रही है।
इसके बाद उसने जरनल 2 बोगियों को भी अपने चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन रुक गई और यात्री सकुशल बाहर निकल आएं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रेन रुकने के बाद यात्री डरे-सहमे भागते रहे। बोगियों से निकलती ऊंची आग की लपटों को वहां खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल ट्रेन के यात्रियों को रेलवे द्वारा उसी ट्रेन के द्वारा पुन: उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जा रहा है।