Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक यात्री की मौत, बिहार जा रही थी ट्रेन

सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक यात्री की मौत, बिहार जा रही थी ट्रेन
, शनिवार, 11 नवंबर 2023 (17:31 IST)
Stampede at railway station in Surat : दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर ज्यादातर उत्‍तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग अपने घर जा रहे हैं। इसी बीच गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दम घुटने से कुछ लोग बेहोश हो गए।

खबरों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) के मुताबिक, यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई। वहीं इस भीड़ के चलते दम घुटने से एक यात्री की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई। वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के कर्मियों ने कुछ यात्रियों को सीपीआर भी दिया। सीपीआर मिलने से कुछ यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। भगदड़ में घायल हुए लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर ज्यादातर उत्‍तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग अपने घर जा रहे हैं। ऐसे में सूरत से उत्‍तर प्रदेश और बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनें भी फुल हैं। इससे यात्रियों का हाल बेहाल है। बच्चों के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

त्योहारी सीजन के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सूरत और उधना से विशेष ट्रेन चलाने और सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षाबल के कर्मियों को तैनात करने जैसे विशेष कदम उठाए हैं।रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 46 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जिनमें से 27 ट्रेन सूरत या उधना रेलवे स्टेशन से चलती हैं या इन स्टेशन से होकर गुजरती हैं। 
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Earthquake: दिल्ली में लगे 2.6 तीव्रता के भूकंप के झटके, जानमाल को कोई नुकसान नहीं