Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात पुलिस के नोटिस का दिया जवाब, पुलिस से पूछे थे 8 सवाल

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (16:16 IST)
लखनऊ। Neha Singh Rathore : यूपी में का बा सीजन-टू गीत को लेकर विवादों से घिरीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 9 दिन बाद कानपुर देहात पुलिस को नोटिस जवाब दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 8 सवाल भी पुलिस से पूछे हैं। नेहा सिंह राठौर ने जवाब में नोटिस को विधि विरुद्ध बताया है, वहीं कानपुर देहात पुलिस ने जवाब मिलने की पुष्टि की है।
 
लेकिन पुलिस ने जवाब में लिखे बिंदुओं को उजागर नहीं किया है। वहीं पुलिस ने विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
 
पांच पन्नों का है जवाब : कानपुर देहात पुलिस सूत्रों की मानें तो लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने डाक के माध्यम से 5 पन्नों में जवाब भेजा है। उन्होंने नोटिस के जवाब में लिखा है कि उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा कानपुर देहात में दर्ज नही है, फिर भी नोटिस जारी कर दी गई है, जो कि विधि विरुद्ध है।
 
नेहा सिंह राठौर में उल्टा पुलिस से सवाल पूछा है कि किस आधार पर उनको यह नोटिस जारी की गई है? इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से इस बात को भी पूछा है कि यूपी में 'का बा पार्ट टू' गाने की कौन सी लाइन, शब्द और भाव पर आपत्ति जताई गई है? गाने से किस तरह की भावनाएं आहत हुई हैं। ये आपत्तियां किस-किसके द्वारा जताई गई? यह जानकारी पुलिस लिखित तौर पर दे।
 
इन सवालों के देने थे जवाब : कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं- 'यूपी में का बा'। उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें-
 
1- क्या आप वीडियो में स्वयं हैं अथवा नहीं?
 
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ई-मेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं?
 
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं? यदि हैं तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं?
 
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं?
 
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं?
 
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा को लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं?
 
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं?
 
योगी सरकार व डीएम पर साधा था निशाना :  कानपुर देहात में 13 फरवरी को मां-बेटी की झोपड़ी के अंदर जलकर दर्दनाक हुई मौत के बाद नेहा सिंह राठौर ने बुलडोजर और डीएम कानपुर देहात पर सवाल खड़े करते हुए एक गीत गाया था।
 
गीत में नेहा सिंह राठौर ने कहा था कि 'बाबा के दरबार में घरबार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है, 
बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है। 'यूपी में का बा, बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घरबार बा, यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।'
 
इसके साथ ही अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments