Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किल, 'यूपी में का बा!' पर पुलिस ने दिया नोटिस

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किल, 'यूपी में का बा!' पर पुलिस ने दिया नोटिस

अवनीश कुमार

, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (16:10 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा के घर मंगलवार देर रात पहुंचकर एक नोटिस दी है। थाना प्रभारी (अकबरपुर) प्रमोद कुमार शुक्ला ने नेहा को नोटिस जारी करते हुए 7 सवाल पूछे हैं। नेहा को 3 दिन के अंदर पुलिस को जवाब देना है। नेहा ने नोटिस रिसीव करते हुए एक वीडियो टि्वटर पर डाला है। इसके साथ ट्विटर पर लिखा है कि 'यूपी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!'
 
यह लिखा है नोटिस में
 
आपको अवगत कराना है कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं... 'यूपी में का बा' उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें-
 
1- क्या आप क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं?
 
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ई-मेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं?
 
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं? यदि हैं तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं?
 
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं?
 
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं?
 
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
 
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं?
 
आपके इस गीत के कारण समाज में वैमनस्यता तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। अत: आपके उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है। अत: उक्त नोटिस की प्राप्ति से 3 दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आपके विरुद्ध आई.पी.सी./सी.आर.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

webdunia
योगी सरकार व डीएम पर साधा था निशाना
 
कानपुर देहात में 13 फरवरी को मां-बेटी की झोपड़ी के अंदर जलकर दर्दनाक हुई मौत के बाद नेहा ने बुलडोजर और डीएम कानपुर देहात पर सवाल खड़े करते हुए एक गीत गाया था। गीत में नेहा ने कहा था कि 'बाबा के दरबार में घरबार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है। बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है। यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घरबार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।' इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था।
 
क्या बोले क्षेत्राधिकारी?
 
कानपुर देहात अकबरपुर क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अकबरपुर थाने में लिखित व मौखिक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर नेहा के द्वारा अपलोड किया गया है जिससे समाज में वैमनस्यता तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसको लेकर थाना प्रभारी अकबरपुर द्वारा उक्त महिला को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी की गई है। नोटिस का जवाब मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कैसे मिलेंगे महिलाओं को घर बैठे 12000 रुपए, शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना, कैसे ले सकते हैं इसका फायदा