Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नजीर है गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता, मुस्लिम व्यापारी के पक्ष में धरने पर बैठ चुके हैं योगी

Webdunia
बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (13:38 IST)
-गिरीश पांडेय
नाथपंथ का विश्व विख्यात गोरक्षपीठ सिर्फ उपासना का स्थल नहीं है, यह जाति, पंथ, मजहब के विभेद से परे लोक कल्याण का ऐसा बड़ा केंद्र है जहां सामाजिक समरसता की नजीर देखने को मिलती है। बात चाहे गोरक्षपीठ के आंतरिक प्रबंधन की हो या फिर जन सरोकारों की। यहां कभी भी जाति या धर्म की दीवार आड़े नहीं आती है। पीठ की सामाजिक समरसता की एक जीवंत तस्वीर प्रतिवर्ष विजयादशमी के दिन पूरी दुनिया के सामने होती है। इस गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में मुस्लिम समाज द्वारा शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे गोरक्ष पीठाधीश्वर का आत्मीय अभिनंदन किया जाता है।

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। जो लोग उन पर जाति और धर्म का आरोप लगाते हैं, उनको गोरक्षपीठ की इतिहास और परंपरा को एक बार जरूर जानना चाहिए। इसकी तीन पीढ़ियों ने लगातार समाज को जोड़ने और जाति, धर्म से परे असहाय को संरक्षण देने का काम किया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के बारे में कभी वीर सावरकर ने कहा था कि यदि महंत दिग्विजयनाथ जी की तरह अन्य धर्माचार्य भी देश, जाति व धर्म की सेवा में लग जाएं तो भारत पुनः जगद्गुरू के पद पर प्रतिष्ठित हो सकता अपने समय में दिग्विजयनाथ उन सभी रूढ़ियों के विरोधी थे जो धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने का कार्य कर रही थीं।
 
रही बात योगीजी के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की तो उनकी तो पूरी उम्र ही समाज को जोड़ने में गुजर गई। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने लगातार सहभोज के आयोजन किए। उनके शिष्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने गुरु की ही परंपरा का अनुसरण करते हैं। न जाने कितनी बार सार्वजनिक रूप से उन्होंने कहा कि वे किसी जाति, पंथ या मजहब के विरोधी नहीं हैं। बल्कि उनका विरोध उन लोगों से है जो राष्ट्र के विरोधी हैं। गोरक्षपीठ की चार दर्जन से अधिक संस्थाओं में मजहब देखकर प्रवेश नहीं होता। 
 
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले अधिकांश दलित और गरीब ही होते हैं। समाज को जोड़ने के लिए सामूहिक भोजों की परंपरा तब से जारी है जब मीनाक्षीपुरम के धर्मांतरण की घटना का विस्तार उत्तर भारत में न हो इसके लिए योगीजी गुरु ब्रह्ललीन महंत अवैद्यनाथ ने वाराणसी में संतों के साथ डोमराजा के घर भोजन किया था।
 
अयोध्या में शिलापूजन के दौरान दलित कामेश्वर चौपाल से पहली ईंट उन्होंने ही रखवाई थी। पटना के एक मंदिर में दलित पुजारी की नियुक्ति उनकी ही पहल से हुई थी। सीएम योगी की इन बातों को कुछ उदाहरणों से समझा जा सकता है। एक दशक पहले की बात है। योगी तब गोरखपुर के सांसद थे और पीठ के उत्तराधिकारी। गोरखपुर के सबसे व्यस्ततम बाजार गोलघर में बदमाशों ने इस्माइल टेलर्स की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे शहर को दहला दिया था। योगी उस समय किसी कार्यक्रम में थे, जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह गोलघर पहुंच गए और खराब कानून व्यवस्था को लेकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
 
जब मुस्लिम के समर्थन में धरने पर बैठे योगी आदित्यनाथ : लोगों को हैरानी हो रही थी कि हिन्दुत्व का इतना बड़ा ध्वजवाहक एक मुस्लिम व्यापारी के समर्थन में सड़क पर कैसे बैठ सकता है। कुछ लोगों ने योगी से पूछा भी, जिस पर योगी ने कहा कि व्यापारी मेरे लिए सिर्फ व्यापारी है और मैं गोरखपुर को 1980 के उस बदनाम दौर की ओर हरगिज नहीं जाने दूंगा। फरवरी 2014 के आम चुनाव में गोरखपुर में नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी। फर्टिलाइजर का मैदान इस बड़ी रैली के अनुकूल था और सुरक्षित भी।योगी के प्रयास के बावजूद राजनीतिक वजहों से रैली के लिए वह मैदान नहीं मिल सका। उसी से सटे मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था। समय कम था और सामने दो बड़ी चुनौतियां। पहले उस जमीन के आसपास के गांव अल्पसंख्यक बहुल आबादी के थे, दूसरा उस जमीन को रैली के लिए तैयार करना था। गांव वालों को जब योगी के इस संशय के बारे में पता चला तो वह खुद उनसे मिलने आए। भरोसा दिलाया कि वह रैली की सफलता में न केवल हर संभव मदद करेंगे बल्कि बढ़-चढ़कर भाग भी लेंगे। यही हुआ भी और यह घटना उस समय अखबारों की सुर्खियां बनी।


गोरखनाथ मंदिर की विजयादशमी शोभायात्रा में अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से स्वागत भी अब परंपरा के रूप में प्रतिष्ठित है। यहां यह जानना भी आवश्यक है कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में रोजी रोजगार करने वालों में अल्पसंख्यकों की संख्या बहुतायत में है। कई तो पीढ़ियों से दुकानें चला रहे हैं। मकर संक्रांति से शुरू होकर माह भर चलने वाले खिचड़ी मेले में तमाम दुकानें अल्पसंख्यकों की ही होती हैं। 
 
गोरखनाथ मंदिर से जुड़े प्रकल्पों में भी जाति, पंथ और मजहब का कोई भेदभाव नहीं है। हिंदू धर्म की सभी जातियों के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अहम भूमिका में हैं। गोरखनाथ मंदिर में निर्माण और सम्पत्ति की देखरेख करने वाले दो जिम्मेदार अल्पसंख्यक समुदाय के ही हैं। उल्लेखनीय है कि सांसद रहते हुए योगी के पास मुस्लिम भी इंसाफ आते रहे हैं। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी यह सिलसिला जारी है। जो आते हैं उनको कभी निराश नहीं होना पड़ता है। इसके अनगिनत उदाहरण मिल जाएंगे।
 
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments