Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भगवा यात्रा में विवाद : मुरादाबाद में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक, अफवाह पर बाजार बंद

हिमा अग्रवाल
रविवार, 17 अप्रैल 2022 (23:37 IST)
मुरादाबाद। हिन्दू संगठनों द्वारा रविवार को भगवा यात्रा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान रात्रि में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के चलते तनाव की स्थिति बन गई।

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की भगवा यात्रा कोतवाली के सामने मुस्लिम गलियों के निकट लाउडस्पीकर बजाते हुए निकल रही थी, तभी वहां पर मौजूद मुस्लिम लोगों ने तेज आवाज पर आपत्ति उठाई। तेज शोर सुनकर मुस्लिम लोग गलियों से बाहर आकर विरोध करने लगे।

दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और आरोप है कि हिन्दूवादी लोग हाथों में भगवा झंडे लेकर मुस्लिम गलियों में घुस आए। आनन-फानन में अफरा-तफरी के माहौल के चलते बाजार बंद हो गया और शहर में यह बात आग की तरह फैल गई कि कुछ लोग शहर का मिजाज बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात कर दिया। मुरादाबाद एसएसपी खुद भी मौके पर पहुंच गए। 
 
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर 'जय श्रीराम' और 'हर-हर महादेव' के नारे लगा रहे थे। जैसे ही यात्रा कोतवाली के सामने से गुजर रही तो उसे लगभग 20 तक रोक कर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से रोजदार परेशान हो गए।

तभी मुस्लिम गली से भी धार्मिक नारे लगने लगे। पुलिस को सूचना मिली और फोर्स सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक अधिकारी ने भगवा यात्रा में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे थे, जिस पर मुसलमानों ने आपत्ति उठाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और कहा कि कहीं पर पथराव और टकराव की अफवाह फैलाई जा रही है।
 
कोतवाली इलाके में दुकानदारों ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बाजार बंद कर दिया। पुलिस ने पथराव और टकराव की घटना से इंकार किया। डिप्टी एसपी आशुतोष का कहना है कि पूरे भगवा यात्रा रूट पर पुलिस फोर्स तैनात था। स्थानीय लोगों ने भी किसी भी अप्रिय घटना होने से इंकार कर दिया है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज तेज थी और नारेबाजी करते हुए हिन्दूवादी संगठन के लोगों की भीड़ देखकर लोग सहम गए। मौके पर एसएसपी हेमंत कुटियाल पहुंच गए और उन्होंने टकराव की घटना का खंडन करते हुए कहा कि मुरादाबाद के लोग किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, शहर में पूरी तरह से शांति है।
 
हालांकि शनिवार को दिल्ली में हुए बवाल के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी हो गया है। पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क है। इसके चलते आज मुरादाबाद में मामला तूल पकड़ने से पहले काबू में आ गया।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments