Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

डेढ़ दशक पुराने मामले में आजम और अब्दुल्ला को 2 साल की सजा, 7 लोग बरी

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (23:14 IST)
मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद जिले की एक विशेष अदालत ने करीब 15 साल पुराने एक मामले में सपा नेता मोहम्मद आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा और 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इस मामले में 7 अन्य लोगों को बरी कर दिया गया है।
 
विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल बिश्नोई ने बताया कि 2008 छजलैट प्रकरण में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिया और धारा 341 में 1 महीना सजा और 300 रुपए का जुर्माना, दफा 353 में 2 साल की सजा और 2 हजार रुपए जुर्माना जबकि 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट में 6 महीने की सजा और 500 रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
दूसरी ओर बचाव पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम दोनों की जमानत के लिए बांड जमा कर दिए हैं। उन्होंने जल्दी ही अदालत से जमानत मिलने की उम्मीद जताई है।
 
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2007 की रात उत्तरप्रदेश के रामपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद पुलिस द्वारा वाहनों की गहन तलाशी अभियान चलाया हुआ था। 29 जनवरी 2008 को समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की कार समेत काफिले को चेकिंग हे्तु पुलिस द्वारा रोके जाने तथा उनकी गाड़ी के शीशों पर काली पन्नी हटाने को लेकर खफा आजम खां हरिद्वार स्टेट हाईवे पर बैठ गए थे और हंगामा किया था।
 
आरोप है कि आसपास के जनपदों से भी सपा नेता के काफी समर्थन में मौके पर पहुंच गए थे जिससे हरिद्वार मार्च पर जाम लग गया और यातायात व्यवस्था ठप हो गई थी। छजलैट थाना पुलिस ने इस मामले में आजम खां समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
 
मामले की सुनवाई चल रही थी। पिछली 6 फरवरी को 313 के तहत सपा नेता आजम खां ने अदालत में अपने बयान दर्ज कराए थे। बहस पूरी हो जाने के बाद अगली सुनवाई की 13 फरवरी निर्धारित कर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
 
आज आए अदालत के फैसले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा और जुर्माना लगाया है। अदालत ने बाकी 7 लोगों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है, वहीं बचाव पक्ष ने जल्दी जमानत मिलने की उम्मीद से अदालत में अर्जी लगाई है।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 20 लाख का इनाम

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

આગળનો લેખ
Show comments