Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, कहा- साथ में काम करने को उत्साहित

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, कहा- साथ में काम करने को उत्साहित
, बुधवार, 20 जनवरी 2021 (23:59 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और कहा कि वे भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। डेमोक्रेट नेता, 78 वर्षीय बाइडेन को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने वॉशिंगटन के कैपिटल हिल के वेस्ट फ्रंट में पद की शपथ दिलाई। पारंपरिक रूप से इसी जगह पर अमेरिका के राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है


मोदी ने कहा कि जो बाइडेन को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं। साझा चुनौतियों का सामना करने और वैश्विक शांति तथा सुरक्षा के लिए हम साथ खड़े हैं।

मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडे, बढ़ते आर्थिक संबंध और लोगों के बीच दोस्ताना रिश्ते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

US Inauguration Day Live : अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ