Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बजट से पहले PM मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मौजूदा अर्थव्यवस्था पर की मंत्रणा

बजट से पहले PM मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मौजूदा अर्थव्यवस्था पर की मंत्रणा
, गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (14:32 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उपायों और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के 5 प्रतिशत से नीचे रहने की आशंका जताई जा रही है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय भी इस बैठक में मौजूद हैं। सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक अहम है।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की थी। समझा जाता है कि बैठक में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने तथा रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ममता का ऐलान, अकेले लडूंगी CAA और NRC के खिलाफ लड़ाई, कांग्रेस-लेफ्ट पर लगाया गंदी राजनीति का आरोप