Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सांसदों के वेतन-भत्ते का निर्धारण अब नहीं करेगी संसद

सांसदों के वेतन-भत्ते का निर्धारण अब नहीं करेगी संसद
, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (22:14 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन एवं भत्ते संसद द्वारा बढ़ाए जाने को लेकर होने वाली आलोचनाओं से बचने के लिए एक अप्रैल से नई व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की है। नई व्यवस्था के तहत सांसदों को मिलने वाले वेतन, कार्यालय खर्च एवं विभिन्न प्रकार के भत्तों में पांच साल पर स्वत: संशोधन होगा, जो महंगाई सूचकांक पर आधारित होगा।


वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज अपने बजट भाषण में कहा कि सांसदों के वेतन और भत्ते आदि में संशोधन की मौजूदा पद्धति के तहत सांसद खुद ही इसका निर्धारण करते हैं। ऐसा करने की वजह से सांसदों को आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ता है, इसलिए मोदी सरकार एक अप्रैल से नई व्यवस्था शुरू कर रही है।

जेटली ने कहा, मुझे विश्वास है कि सदस्य इस पहल का स्वागत करेंगे। भविष्य में उन्हें (ऐसी) आलोचना नहीं झेलनी पड़ेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत को डरबन वनडे जीतने के लिए मिला 270 रनों का लक्ष्य