Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Payasam Recipe : शाही पायसम का राम नवमी पर लगाएं भोग, प्रभु देंगे शुभाशीष

Payasam Recipe : शाही पायसम का राम नवमी पर लगाएं भोग, प्रभु देंगे शुभाशीष
Festival Food 2020
पूरे भारत वर्ष में खीर बहुत लोकप्रिय डिश है। खीर को कुछ लोग 'पायसम' के नाम से भी जानते हैं। राम नवमी के खास मौके पर इस लाजवाब डिश का भगवान को भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। आइए जानें सरल विधि- 
 
सामग्री :
 
2 लीटर ताजा दूध, 2 मुट्ठी बासमती चावल, पाव कटोरी बादाम-पिस्ता व काजू की कतरन, 4 बड़े  चम्मच शक्कर, आधा चम्मच पिसी इलायची और 3-4 लच्छे केसर।
 
विधि :
 
सर्वप्रथम खीर बनाने से 1-2 घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। अब दूध को मोटे तले वाले बर्तन में लेकर 4-5 उबाल आने तक पका लें। चावल का पूरा पानी निथारकर दूध में डाल दें। बीच-बीच  में चलाती रहें।
 
चावल पकने के बाद शक्कर डाल दें और शकर गलने तक दूध को लगातार चलाती रहें। बीच में छोड़ें नहीं। खीर जब अच्छी तरह गाढ़ी हो जाए, तब उसमें सूखे मेवे की कतरन, इलायची डाल दें।
 
अब एक अलग कटोरी में थोड़ा-सा गरम दूध लेकर केसर डालें और घोंट लें और उबलती हुई खीर में डाल दें। 5-10 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें और फिर आंच बंद कर दें। तैयार शाही लाजवाब पायसम से भगवान को भोग लगाएं। फिर सबको प्रसाद बांटे और खुद भी खाएं।

 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

April Astrology : खूबसूरत और हंसमुख होते हैं अप्रैल में जन्मे युवा