Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

WWE सुपर स्टार रोमन रीन्स ने घातक ब्लड कैंसर से जीती जंग

WWE सुपर स्टार रोमन रीन्स ने घातक ब्लड कैंसर से जीती जंग
, मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (01:10 IST)
नई दिल्ली। WWE सुपरस्टार रोमन रीन्स ने घातक ब्लड कैंसर ल्यूकेमिया से लम्बी लड़ाई जीतकर रिंग में सफल वापसी की है और एक विजेता के तौर पर उभरे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया को 23 अक्टूबर, 2018 को उस वक्त परेशान करने वाली खबर मिली, जब रोमन रीन्स ने ल्यूकेमिया से अपने मुकाबले की घोषणा की। 
 
बीमारियों के प्रभाव से लड़ने की 4 महीने से अधिक समय तक चली उनकी लड़ाई उस दिन तक जारी रही, जब उन्होंने रेसलमेनिया 35 से ठीक पहले मनडे नाइट रॉ में हिस्सा लिया। इस मुकाबले को पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों ने देखा। रीन्स ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वापसी को दमदार बनाया। 
 
अक्टूबर में दिए गए उनके भावनात्मक भाषण से दर्शक भी भावुक हो उठे। सोमवार को जब रीन्स ने रिंग से बिग डॉग की वापसी की घोषणा की तो लोगों के चेहरे पर खुशी और मुस्कराहट छा गई। 
 
उन्होंने कहा कि आप जैसे प्रशंसक कहीं नहीं हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं आस्थावान व्यक्ति हूं और मैं ईश्वर पर विश्वास करता हूं कि  उन्होंने मेरी मदद की, मेरी देखभाल की लेकिन ल्यूकेमिया को लेकर अपनी घोषणा से पहले मैं झूठ नहीं बोलना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ था।
 
रीन्स को पहली बार मई 2007 में कैंसर होने का पता चला और शुरूआती जांच के बाद उन्होंने करीब 2 वर्ष उपचार कराया। 2018 में इस बीमारी के वापस लौटने से पहले  उन्होंने सफलतापूर्वक 11 वर्षों तक इस बीमारी का मुकाबला किया।
 
करीब एक वर्ष बाद रोमन रीन्स न सिर्फ बीमारी का मुकाबला कर विजेता के तौर पर उभरकर सामने आए बल्कि घातक ब्लड कैंसर- ल्यूकेमिया के प्रति जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहे हैं। चूंकि सितंबर ल्यूकेमिया जागरूकता माह भी है। 
 
जब रोमन रीन्स ने WWE में वापसी की तो ल्यूकेमिया से मुकाबला जीतने के सम्मान में एक नई अधिकृत शर्ट बनाई गई। यह शर्ट अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार के समर्थन में पहनी जाने वाली शर्ट से कहीं अधिक थी क्योंकि इसका इस्तेमाल ल्यूकेमिया से पीड़ित अन्य लोगों का समर्थन करने के लिए किया गया। 
 
इस शर्ट की 20 फीसदी बिक्री से मिलने वाली राशि द ल्यूकेमिया एंड लिम्फोमा सोसाइटी को दान में दी जाती है ताकि कैंसर से मुकाबले से उनकी लड़ाई में मदद की जा सके। ल्यूकेमिया एंड लिम्फोमा सोसाइटी हॉडकिंस डिजीज़, लिम्फोमा, मायलोमा और ल्यूकेमिया के उपचार तलाशने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिससे मरीज़ों को तेज़ी से  ठीक होने और सेहतमंद जीवनशैली से जीने में मदद मिले। 
 
इस संगठन का एक अन्य लक्ष्य अपने मरीज़ों और उनके परिवारों को जीवन जीने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसकी उन्हें उपचार की प्रक्रिया से गुजरते हुए आराम महसूस करने के लिए जरूरत होगी और इससे उन्हें उम्मीद भी मिलेगी।
 
बिग डॉग ने अपनी चमत्कारिक वापसी के ठीक पहले इस गंभीर बीमारी से 4 महीने की लड़ाई लड़ी। अपने उपचार के दौरान चार बार के विश्व चैंपियन को ऐसे ढेरों बच्चों से मुकाबला करने का मौका मिला जो पेडियाट्रिक कैंसर से लड़ रहे थे और उन्होंने मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Pro Kabaddi में हरियाणा स्टीलर्स की पटना पायरेट्स पर रोमांचक जीत