Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और द.कोरिया के बीच हुआ कांटे का मुकाबला, 2-2 पर ड्रॉ हुआ मैच

Webdunia
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (17:27 IST)
ढाका:गत विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ढाका में मंगलवार को शुरू हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मैच कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।

मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत भारत के पाले में आते-आते रह गई। गत विजेता भारत ने मिडफील्डर तथा फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय के तीसरे मिनट के शानदार फील्ड गोल की बदौलत मैच की शुरुआत में ही कोरिया पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने डिफेंस को भी मजबूत रखा, जिससे कोरियाई टीम दो क्वार्टरों तक गोल के लिए तरस गई।

पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही 1-0 की बढ़त मिलने के बाद भारत ने कोई चूक नहीं की और पहले तथा दूसरे क्वार्टर में आधे से अधिक समय तक गेंद अपने कब्जे में रखी। भारतीय टीम का सर्कल पेनेट्रेशन भी कोरिया से ज्यादा रहा। भारत जहां 14 बार कोरिया के सर्कल में घुसा, वहीं कोरिया आठ बार ऐसा कर पाया। उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में शानदार गोल दागते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया, हालांकि इसके बाद कोरियाई टीम ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में डिफेंस को मजबूत किया, जिसके चलते भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

इस स्थिति के बावजूद मैच भारत के कब्जे में लग रहा था, लेकिन इस बीच कोरिया ने सभी को चौंकाते हुए तीसरे क्वार्टर के अंत और चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारतीय डिफेंस में सेंध लगाते हुए लगातार दो गोल दागे और स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। जोंघ्युन जैंग ने 42वें और किम ह्योंगजिन 46वें मिनट में ये गोल किए।
पूरे मैच की तरह भारत ने अंतिम कुछ मिनटों में भी पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन खिलाड़ी इसे गोल में नहीं बदल पाए। इस तरह मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया।

उल्लेखनीय है कि भारत ने हीरो एशिया कप में अपने सफल अभियान के दौरान 2017 में भी कोरिया के खिलाफ इसी स्थान पर 1-1 से ड्रॉ खेला था। इस प्रतियोगिता में कोरिया एकमात्र ऐसी टीम थी जिसे भारत ने उस विजयी दौरे पर नहीं हराया था।

भारत अपने अगले मैच में बुधवार को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा।तीसरा मैच 17 दिसंबर को पाकिस्तान से और 19 दिसंबर को एशियाई खेल चैम्पियन जापान से खेलना है। सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को होगा।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments