Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दक्षिण अफ्रीका के लिए बढ़ी मुश्किल, भारत के खिलाफ डि कॉक के बिना खेलना होगा कम से कम 1 टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के लिए बढ़ी मुश्किल, भारत के खिलाफ डि कॉक के बिना खेलना होगा कम से कम 1 टेस्ट
, मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (12:40 IST)
जोहानसबर्ग:दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्विंटन डिकॉक कम से कम एक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। डिकॉक की पत्नी साशा गर्भवती हैं और वह जनवरी की शुरुआत में मां बनने जा रही हैं। उस दौरान डिकॉक अपनी पत्नी के साथ रहेंगे लिहाज़ा कम से कम एक टेस्ट से तो वह बाहर रहेंगे ही लेकिन बायो-बबल प्रोटोकॉल के मद्देनज़र वह दूसरे और तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।

दक्षिण अफ़्रीका के चयन संयोजक विक्टर एमपिट्सांग ने बताया कि डिकॉक तीसरे और आख़िरी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। संभावना यह भी है कि डिकॉक आख़िरी टेस्ट से पहले ही टीम के बायो-बबल को छोड़ दें, यानि अगर वह पहले टेस्ट के बाद और दूसरे टेस्ट से पहले ऐसा करते हैं तो फिर उनका तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ना कम ही मालूम पड़ता है। डिकॉक की जगह काइल वेरेन और रायन रिकलटन में से कोई एक विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी निभा सकता है।

वेरेन ने इससे पहले वेस्टइंड़ीज़ दौरे पर जून में उप-कप्तान तेम्बा बावुमा की जगह दक्षिण अफ़्रीका के लिए पदार्पकं किया था। उस दौरे पर तीन पारियों में वेरेन ने 39 रन बनाए थे, उनके पास पश्चिमी प्रांत की ओर से खेलते हुए तीन प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव हासिल है, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। जबकि अनकैप्ड रिकलटन ने अपने पिछले तीन प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में दो शतक लगाए हैं, साथ ही साथ उन्होंने अपनी टीम लॉयंस को अंक तालिका में शीर्ष पर भी पहुंचाया है।

दक्षिण अफ़्रीका के लिए टी20 विश्वकप मुक़ाबले के ग्रुप-स्टेज में भी डिकॉक एक मैच के लिए बाहर बैठे थे, जब उन्होंने नस्लभेद के खिलाफ मुहीम के तहत घुटने टेकने से इंकार कर दिया था। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) के साथ हुई बातचीत के बाद उन्होंने बाक़ी मुक़ाबलों में ऐसा किया था और मैच भी खेला था। सीएसए ने ये भी साफ़ कर दिया है कि इस पूरे सत्र में उनकी राष्ट्रीय टीम इस मुहीम के साथ खड़ी होगी।

भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में भी दक्षिण अफ़्रीका के सभी खिलाड़ी घुटने टेकते हुए दिखाई देंगे। सीएसए ने खिलाड़ियों को तीन विकल्प दिए थे - घुटने टेकना, मुठ्ठी बांधते हुए हाथ उठाना और खड़े रहना, जिसमें से खिलाड़ियों ने घुटने टेकने का विकल्प चुना है।
webdunia

दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम :डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबादा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिदी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिक नॉर्त्जे, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांदा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक यह दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है। इस टीम में विश्वसनीयता और लय की कमी दिख रही है। यही कारण है कि यह दक्षिण अफ्रीका दौरा भारत का सबसे बेहतर मौका माना जा रहा है।ऐसे में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक का एक टेस्ट के लिए भी बाहर रहना दक्षिण अफ्रीका के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जबकि अगले दो मैच तीन से सात जनवरी और 11 से 15 जनवरी के बीच क्रमश: जोहान्सबर्ग और केप टाउन में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद पार्ल में 19 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी। 21 जनवरी को दूसरा मैच भी यहीं पर खेला जाएगा, जबकि तीसरी और अंतिम मैच 23 जनवरी को केप टाउन में होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टेस्ट खेलकर दक्षिण अफ्रीका से लौट सकते हैं विराट, इस कारण से हट सकते हैं वनडे सीरीज से