Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Mandir Mystery : पानी से जलती माता की ज्योत, बारिश में डूब जाता है मंदिर

Mandir Mystery : पानी से जलती माता की ज्योत, बारिश में डूब जाता है मंदिर
, मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (15:13 IST)
Gadiya Ghat Mata Mandir
Mystery of Gadiya Ghat Mata Mandir: नमस्कार! 'वेबदुनिया' के मंदिर मिस्ट्री चैनल में आपका स्वागत है। इस चैनल में हम आपको मंदिरों के अनसुलझे रहस्यों के बारे में बताते रहे हैं। इस बार हम बताते हैं आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में, जहां पर तेल या घी से नहीं, पानी से जलाते हैं दीया। माताजी का यह मंदिर बहुत ही चमत्कारिक है। आओ जानते हैं इस मंदिर के चमत्कार के बारे में।
 
सपने में दिए दर्शन के बाद दीया जलता है पानी से
 
बारिश के मौसम में पानी में डूब जाता है मंदिर : यह मंदिर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में नलखेड़ा गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास कालीसिंध नदी के तट पर स्थित है। 'गड़ियाघाट वाली माताजी' के नाम से मशहूर यह मंदिर बारिश के मौसम में आधा पानी में डूब जाता है। दरअसल, वर्षाकाल में कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मंदिर पानी में डूब जाता है जिससे यहां पूजा करना संभव नहीं होता। इसके बाद शारदीय नवरात्रि में पुन: मंदिर का कामकाज प्रारंभ हो जाता है।
webdunia
पानी से प्रज्वलित करते हैं दीया : 'गड़ियाघाट वाली माताजी' के नाम से मशहूर इस मंदिर का चमत्कार यह है कि यहां पर जब माता की ज्यो‍त जलाई जाती है तो वह तेल, घी या मोम से नहीं, बल्कि पानी से जलाई जाती है। यह क्रम पिछले कई सालों से जारी है। हालांकि देश में ऐसे अनेक मंदिर हैं, जहां इससे भी लंबे समय से दीये जलते आ रहे हैं लेकिन यहां पर महाजोत जलाई जाती है, जो सबसे भिन्न है।
 
माता ने दिया था सपने में पानी से ज्योत जलाने का आदेश : यहां के पुजारी का दावा है कि पहले यहां हमेशा तेल का दीपक जला करता था, लेकिन करीब 5 साल पहले उन्हें माता ने सपने में दर्शन देकर पानी से दीपक जलाने के लिए कहा। मां के आदेश के अनुसार पुजारी ने वैसा ही किया।
 
 प्रात:काल उठकर जब पुजारीजी ने मंदिर के पास में बह रही कालीसिंध नदी से पानी भरा और उसे दीये में डाला और दीये में रखी रुई के पास जैसे ही जलती हुई माचिस ले जाई गई, वैसे ही ज्योत जलने लगी। यह देखकर पुजारीजी खुद भी आश्चर्य करने लगे थे, परंतु उन्होंने 2 माह तक लोगों से यह बात छुपाकर रखी।
 
ग्रामीणों में भी देखा चमत्कार : पुजारीजी ने बाद में कुछ ग्रामीणों को इस बारे में बताया तो पहले तो किसी को विश्‍वास नहीं हुआ। लेकिन जब ग्रामीणों के समक्ष दीये में पानी डालकर ज्योत जलाई गई तो ज्योति सामान्य रूप से जल उठी। उसके बाद से इस चमत्कार के बारे में जानने के लिए लोग यहां काफी संख्या में आते हैं। कहते हैं कि इस मंदिर में रखे दीपक में जब नदी का पानी डाला जाता है, तो वह चिपचिपे तरल पदार्थ में बदल जाता है और दीपक जल उठता है।
 
पानी से जलने वाला ये दीया बरसात के मौसम में नहीं जलता है। इसके बाद शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन यानी पड़वा से दोबारा ज्योत जला दी जाती है, जो अगले वर्षाकाल तक लगातार जलती रहती है।
 
आपको कैसी लगी हमारी यह जानकारी? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसी तरह की रहस्यमयी बातों को जानने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और बेल आयकॉन के बटन को दबाना न भूलें ताकि आपको नोटिफिकेशन मिल सके।-धन्यवाद। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कब होंगे गुरु-शुक्र अस्त, कब होगी मीन संक्रांति, जानिए किन शुभ कार्यों पर लगेगी रोक