Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नरीमन पॉइंट सोसायटी में नवरात्रि उत्सव का भव्य समापन

नरीमन पॉइंट सोसायटी में नवरात्रि उत्सव का भव्य समापन
, सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (16:12 IST)
इंदौर। प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शहर की सबसे पॉश टाउनशिप नरीमन पॉइंट सोसायटी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके पूरे नौ दिनों तक माता की भव्य पूजा के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिदिन माता के सामने सुंदर रंगोली डिजाइन की गई और बच्चों के लिए चेयर रेस जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
webdunia
महिला मंडल में आयोजिका श्रीमती अंकुर तोमर जी ने बताया कि प्रतिदिन आरती के बाद टाउनशिप में ही महिला, बच्चों और टीनएजर्स का गरबा परफॉर्मेंस भी रखा गया। इसी के साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया था। सप्तमी के दिन माता का जगराता रखा गया था जिसमें कई भक्तों ने रातभर जागकर कर माता की आराधना की और भजन किया।
 
श्रीमती मीनाक्षी कुशवाह जी के सानिध्य में यहां के बच्चों ने नृत्य नाटिका और गराब के माध्यम से कई तरह की अनूठी प्रस्तुति देकर न केवल भक्तिभाव का माहौल बनाया बल्कि बच्चों के कला कौशल को भी उभारा। बच्चों ने यहां पर राध-कृष्ण, पार्वती-शिव और मां कालिका के भेष में भी सुंदर प्रस्तुति दी। 
webdunia
अष्टमी की पूजा और हवन के साथ ही नवमी के दिन भी हवन और विशेष पूजा की कई इसके बाद सभी रहवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर की इस सोसायटी में करीब 2500 से ज्यादा लोग निवासरत हैं जो सभी मिलजुल कर सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
webdunia
सोसायटी में ही एक छोटा सा सुंदर मंदिर है जिसके पुजारी उमाशंकर जी और उनकी सहयोगियों ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया। आयोजन समिति में श्रीमती मोना वर्मा, श्रीमती मधु जैन, सोनी आंटी, नीरज यादव, संजय तोमर और दीपेंद्र रावत जी ने संपूर्ण आयोजन की कमान संभाली और सभी रहवासियों के सहयोग से सभी कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
 
उल्लेखनीय है सोसायटी में दशहरे के दिन बच्चों के द्वारा 25 से 30 फुट का रावण बनाया जाता है और बास्केटबॉल कोर्ट में उसका दहन किया जाता है। रावण दहन कार्यक्रम भी यहां पर बहुत अच्छे से किया जाता है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण, जानिए 12 राशियों पर इसका असर