Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को नृत्य करना पड़ा महंगा, मिली चेतावनी

ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को नृत्य करना पड़ा महंगा, मिली चेतावनी
, बुधवार, 2 नवंबर 2022 (15:31 IST)
देहरादून। नियंत्रण कक्ष में तैनात उत्तराखंड की महिला पुलिसकर्मियों का ड्यूटी के दौरान फिल्मी गीतों पर नृत्य करने का वीडियो प्रसारित हुआ है जिसके लिए उन्हें विभाग से कड़ी चेतावनी जारी की गई है। उक्त वीडियो में महिला पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं थीं, लेकिन पिछले हिस्से में कम्प्यूटर और फोन दिखाई दे रहे हैं।
 
मामले के सामने आने से सकते में आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जब जांच कराई तो उसमें पुष्टि हुई कि वीडियो 112 देहरादून नियंत्रण कक्ष का है, जो दिवाली की रात को बनाया गया था। अपर पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) अमित सिन्हा ने बताया कि मामले में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर भविष्य में ऐसी कोई हरकत ​सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुद्रास्फीति को लेकर आरबीआई का किया बचाव