Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शव लेकर जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, एक ही परिवार के 4 की मौत

शव लेकर जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, एक ही परिवार के 4 की मौत
, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (12:06 IST)
Unnav news : उत्तर प्रदेश में कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले एक व्यक्ति का शव लेकर उसके घर जा रही एंबुलेंस में उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
 
बताया जा रहा है कि उन्नाव जिले में बिल्लेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे मृतक का शव लेकर उसके घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
 
पुरवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक सिंह ने बताया कि मौरावां थाना क्षेत्र के मौरावां कस्बा निवासी धनीराम सविता (73) की हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। धनीराम के परिजन बृहस्पतिवार देर रात उसका लेकर एंबुलेंस से मौरावां लौट रहे थे।
 
शुक्रवार तड़के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में विल्लेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार धनीराम की पत्नी प्रेमा सविता (70) और बेटी-मंजुला सविता (45), अंजलि सविता (40) व रूबी सविता (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
 
हादसे में धनीराम की एक और बेटी सुधा सविता (36) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर हैलट भेजा गया है।
 
सिंह के अनुसार, तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिए गए हैं और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस का चालक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अरुणाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, पांगिन में था केंद्र