Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई में भारी बारिश, स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश, स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुंबई , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (23:31 IST)
Heavy rain in Mumbai : मुंबई में गुरुवार को लगातार बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों के साथ-साथ दक्षिण मुंबई में मरीन लाइंस के पास रेल पटरी पर जलभराव हो गया और शहर के कुछ हिस्सों में सड़क यातायात धीमा रहा। बीएमसी ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा की। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों अत्यधिक भारी बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
नगर निकाय ने मरीन लाइंस और कुछ अन्य स्थानों पर पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया। यात्रियों ने चर्च गेट और मरीन लाइंस स्टेशनों के बीच पटरियों पर जलभराव की शिकायत की, लेकिन पश्चिम रेलवे ने कहा कि ट्रेन सेवा बाधित नहीं हुई। बारिश और सड़कों पर गड्ढों के कारण कुछ इलाकों में यातायात धीमा रहा।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई एवं पड़ोसी रायगढ़ जिले में गुरुवार को बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों अत्यधिक भारी बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक द्वीपीय शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 50.87 मिमी, 32.13 मिमी और 23.55 मिमी औसत वर्षा हुई। अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी ठाणे और पालघर जिलों के लिए, मौसम केंद्र ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका परिषद (बीएमसी) ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा की है।
 
बीएमसी के आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चाहल ने बुधवार रात कहा था, बीएमसी ने सभी लोगों से सतर्कता बरतने, घर के अंदर रहने तथा प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला ने अत्यधिक बारिश दर्ज की। यहां 223.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज में 145.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Chandrayaan-3 के बीच Gaganyaan Mission पर ISRO को मिली बड़ी सफलता, दो और एसएमपीएल हॉट परीक्षण किए