Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भूस्खलन से दो मशीनी वाहन खड्ड में गिरे, दोनों के चालक लापता

भूस्खलन से दो मशीनी वाहन खड्ड में गिरे, दोनों के चालक लापता
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (12:12 IST)
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के पास सोमवार तड़के हुए भूस्खलन की चपेट में आकर निर्माण कार्य में लगी 2 मशीनें गंगा नदी के गहरे खड्ड में गिर गईं और उनके 2 चालक लापता हो गए।
 
टिहरी जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकिशोर सकलानी ने बताया कि घटना तड़के 4 बजे हुई, जब एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी साइट पर चल रहे काम से वापस आ रही थीं।
ALSO READ: नेपाल में भूस्खलन से 11 लोगों की मौत, 27 लापता
कौडियाला से करीब 4 किलोमीटर दूर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानों के साथ बड़ी तादाद में मलबा इन मशीनी वाहनों पर आ गिरा जिससे वे खड्ड में गिर गए। दुर्घटना में वाहन के चालक भी लापता हो गए। मानसून के चलते आजकल गंगा नदी उफान पर है और उसका जलस्तर बढ़ा हुआ है तथा पानी का बहाव भी तेज है। सुबह रोशनी होने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
 
सकलानी ने बताया कि हादसे में लापता दोनों चालक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। पोकलैंड के चालक का नाम संजीव कुमार (40) तथा जेसीबी चालक का नाम प्रभात (32) है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Fact Check: ‘Dawood Ibrahim’ के साथ सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह की Photo Viral, जानें इसकी पूरी सच्चाई