Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BSF ने किए पंजाब में ड्रोन और हथियार बरामद, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

BSF ने किए पंजाब में ड्रोन और हथियार बरामद, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जालंधर , शनिवार, 27 जनवरी 2024 (12:39 IST)
STF recovered drone, heroin and weapons in Punjab : राष्ट्रविरोधी तत्वों के एक और अवैध प्रयास को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अमृतसर के विशेष कार्यबल (STF) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीमा पार से ड्रोन (drone) से गिराए गए हथियार और हेरोइन बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 
हेरोइन और कारतूस बरामद : बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 25-26 जनवरी की मध्यरात्रि को बीएसएफ की विशेष सूचना पर बीएसएफ और एसटीएफ अमृतसर द्वारा जिला गुरदासपुर के गांव डेरीवाल किरण में एक संदिग्ध के घर पर छापा मारा गया। उन्होने बताया कि तलाशी के दौरान जवानों ने 100 ग्राम हेरोइन के 6 छोटे प्लास्टिक डिब्बे और .32 बोर के 14 जीवित कारतूस बरामद किए।
 
छापेमारी में हथियार और कारतूस बरामद: इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में तड़के लगभग 4.30 बजे गुरदासपुर जिला के उप्पल गांव में एक अन्य संदिग्ध के घर पर एक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक बंदूक (पीएजी प्रकार), 10 कारतूस, .32 बोर की 1 गोली और 1 पिस्तौल बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने दोनो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

 
इसी प्रकार शुक्रवार को अपराह्न में एक ड्रोन की उपस्थिति के बारे में एक विशेष सूचना पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर के ग्राम मोड के बाहरी इलाके में एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान अपराह्न में लगभग 3.55 बजे तलाशी दल ने लगभग 519 ग्राम हेरोइन का 1 पैकेट और 1 छोटा ड्रोन बरामद किया। नशीले पदार्थों को पीले चिपकने वाले टेप से लपेटा गया था और पैकेट के साथ 1 धातु की अंगूठी जुड़ी हुई थी। यह बरामदगी अमृतसर जिले के गांव मोड़ से सटे एक खेत में हुई। बरामद ड्रोन एक क्वॉडकॉप्टर (मॉडल- डीजेआई मविक 3 प्रो. चीन में निर्मित) है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्यों अयोध्या आने को मजबूर हुआ इजराइली रामभक्त, उन्हीं से जानिए