Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BSF ने तस्करों पर कसा शिकंजा, इस साल 95 ड्रोन बरामद, ज्यादातर मामले पंजाब से

BSF ने तस्करों पर कसा शिकंजा, इस साल 95 ड्रोन बरामद, ज्यादातर मामले पंजाब से
चंडीगढ़ , सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (19:18 IST)
Border Security Force cracks down on smugglers : सीमा सुरक्षा बल की पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने सोमवार को कहा कि इस साल कुल 95 ड्रोन बरामद किए गए, जिनमें ज्यादातर मामले पंजाब से हैं। इस अपराध में कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में भी एक डेटाबेस तैयार किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों एवं हथियारों की सीमा पार से तस्करी की रोकथाम करने के लिए कर्मियों की तैनाती बढ़ाने और जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने सहित कई कदम उठाए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पश्चिमी कमान पांच सीमांत क्षेत्रों- कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा के प्रभावी प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है।
 
खुरानिया ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि बीएसएफ और राज्य पुलिस ने 2023 में अब तक 95 ड्रोन जब्त किए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले पंजाब से हैं। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, इस अपराध में कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में भी एक डेटाबेस तैयार किया गया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Article 370 का RSS ने किया स्वागत, कहा- राष्ट्रीय एकता होगी मजबूत...