Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 21 मई 2024 (21:06 IST)
red alert for rain in Kerala : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में 22 मई को अत्यधिक बारिश को लेकर के लिए रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम में बताया कि इन जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है और अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

 
8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी : आईएमडी ने दिन में पथानामथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों के लिए रेड अलर्ट वापस ले लिया था, लेकिन मौसम के और खराब होने के पूर्वानुमान के कारण फिर नई चेतावनी जारी की। आईएमडी ने राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जहां बहुत बारिश हो रही है।
 
राज्य के 6 उत्तरी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी : राज्य के 6 उत्तरी जिलों पलक्कड़, कोझिकोड, कन्नूर, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को भारी बारिश होने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।

 
भारी से अत्यधिक भारी बारिश पर रेड अलर्ट : सामान्यतः 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है। 11 सेमी से 20 सेमी की बहुत भारी बारिश पर ऑरेंज अलर्ट, 6 सेमी और 11 सेमी के बीच भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है। पुलिस ने बताया कि इस बीच आज मंगलवार सुबह यहां पोथेनकोड में तेज बारिश के कारण घर की दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से 66 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप